लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया टीवी-CNX का ओपिनियन पोल आज आपके सामने है। दक्षिण के 5 राज्यों की कुल 130 सीटों के ओपिनियन पोल में NDA को 38 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है तो वहीं 60 सीटों पर इंडी गठबंधन मजबूत दिख रहा है और अन्य को मिल सकती है 32 सीटें। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री परिषद की आखिरी बैठक में अपने मंत्रियों से कहा कि हम दक्षिण जीत रहे हैं। हम 400 सीटों के साथ वापसी करेंगे। इसका आधार क्या था? मोदी के पास क्या पुख्ता थी? 400 सीट जीतने का टारगेट दक्षिण विजय के बिना पूरा नहीं हो सकता। वहां चुनाव हुए तो मोदी कितनी सीटें जीतेंगे? जानिए ओपिनियन पोल की पूरी बात-
दक्षिण के 5 राज्यों में लोकसभा की कुल 130 सीटें हैं। 2019 के चुनाव में मोदी की पार्टी ने दक्षिण में लोकसभा की 29 सीटें जीती थी। 25 सीटें कर्नाटक में और 4 सीटें तेलंगाना में. लेकिन 400 सीट के पार जाने के लिए इतना काफी नहीं है।
इस बार बीजेपी 370 पार और NDA 400 पार तभी संभव है, जब बीजेपी तेलंगाना में भी जीते, केरल में भी जीते, तमिलनाडु में भी जीते और कर्नाटक तो जीते ही जीते। मोदी के विरोधी कहते हैं कि दक्षिण में बीजेपी घटेगी। राहुल गांधी दक्षिण भारत को ही बेस बनाकर चल रहे हैं। दक्षिण के 2 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। इसलिए उसके पास एक आधार भी है। क्या दक्षिण में मोदी और राहुल भिड़ेंगे? मोदी और राहुल जब भी आमने-सामने होते हैं तो मोदी ही जीतते हैं। दक्षिण में क्या नतीजा निकलेगा? 24 का चुनाव मोदी के फेवर में जाएगा या राहुल की सरकार बनवाएगा? पांच राज्यों का ओपिनियन पोल आपके सामने है।