नई दिल्ली: हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों ने सभी को चौंका कर रख दिया है। दरअसल मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराए गए। इन चुनावों के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। पांच राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी को जनता ने सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत दिया है। इनके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि मिजोरम में ZPM को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। ऐसे में अब आगामी लोकसभा चुनावों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 पर असर डालेंगे? इसी को लेकर इंडिया टीवी ने अपने पोल के जरिए इस सवाल पर जनता की नब्ज टटोली, जिसपर चौंकाने वाले जवाब मिले।
क्या था सवाल?
हमने अपने पोल में जनता से यह पूछा था कि '5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे क्या आगामी लोकसभा चुनाव 2024 पर असर डालेंगे?' इसके लिए हमने जनता के सामने 'हां','नहीं' और 'कह नहीं सकते' तीन ऑप्शन दिए थे। इस पोल में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हमें कुल 31108 लोगों की राय जानने का मौका मिला। इस पोल में ज्यादातर लोगों का कहना था कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम का असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।
आंकड़ों में कैसा रहा पोल का नतीजा?
आंकड़ों की बात करें तो इस मतदान में कुल 31108 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से ज्यादातर, यानी 74 फीसदी लोगों का मानना था कि विधानसभा चुनावों के परिणाम लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेंगे। वहीं करीब 24 फीसदी लोगों का मानना था कि इन विधानसभा चुनावों के परिणाम का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। जबकि 2 फीसदी लोगों ने 'कह नहीं सकते हैं' का ऑप्शन चुना।
यह भी पढ़ें-
कल होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक टली, सामने आई ये वजह
कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के करीबियों पर ED ने कसा शिकंजा, दो राज्यों में 13 ठिकानों पर रेड