Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. India TV-CNX ओपिनियन पोल: लोकसभा चुनाव अभी हुए तो कौन मारेगा बाजी? जानें राज्यवार आंकड़े

India TV-CNX ओपिनियन पोल: लोकसभा चुनाव अभी हुए तो कौन मारेगा बाजी? जानें राज्यवार आंकड़े

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव कराए जाते हैं तो एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन सकती है, हालांकि उसकी सीटें घट सकती हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Oct 07, 2023 19:30 IST, Updated : Oct 07, 2023 21:03 IST
Opinion Poll, Opinion Poll Latest, Opinion Poll Lok Sabha Chunav 2024
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

नई दिल्ली: अगर देश भर में अभी लोकसभा चुनाव कराये गये, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 315 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के नतीजे आज शाम इंडिया टीवी चैनल पर प्रसारित किये गये। ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक, कुल 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 315, विपक्षी INDIA गठबंधन को 172 और 'अन्य' को 56 सीटें मिल सकती हैं। 'अन्य' में कई क्षेत्रीय पार्टियां और निर्दलीय शामिल हैं।

लोकसभा में घट सकती हैें BJP की सीटें

ओपिनियन पोल के आकलन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सीटें लोकसभा में 303 से घट कर 293 तक आ सकती हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की सीटें 52 से बढ़ कर 70 तक पहुंच सकती हैं। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सीटें 22 से बढ़ कर 30 तक पहुंच सकती हैं और यह लोकसभा में तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। वहीं, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके 21 सीटों के साथ चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, जो पिछली बार से तीन सीटें कम है।

महाराष्ट्र में शिन्दे को हो सकता है घाटा
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास इस समय 6 सीटें हैं, जो बढ़ कर 8 तक पहुंच सकती हैं, जबकि अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सीटें एक से बढ़ कर 6 तक पहुंच सकती हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीजू जनता दल के सीटों के संख्या 12 से बढ़ कर 13 तक पहुंच सकती है, जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे की शिवसेना की सीट संख्या 12 से घट कर चार पर आ सकती है। 

उत्तर प्रदेश में झंडे गाड़ सकती है बीजेपी
ओपिनियन पोल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ी जीत उत्तर प्रदेश में मिल सकती है। यहां की 80 लोक सभा सीटों में से 73 सीटों पर एनडीए की जीत हो सकती है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को बाकी 7 सीटें मिल सकती हैं। गुजरात में बीजेपी सभी 26 सीटें जीत सकती हैं, जबकि उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर भी बीजेपी का कब्जा हो सकता है। कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 18 पर एनडीए की जीत हो सकती है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को 10 सीटें मिल सकती है।

केरल में NDA का सूपड़ा साफ करेगा विपक्ष!
दूसरी तरफ विपक्षी INDIA गठबंधन को केरल की सभी 20 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 32 सीटों पर INDIA गठबंधन का कब्जा हो सकता है। यहां बाकी 10 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं।
सीटों का ब्रेकअप:

कुल लोक सभा सीटें - 543, एनडीए 315, INDIA 172, अन्य 56.

NDA में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे), NCP (अजित), PMK, NDPP, AINRC, NPP, SDF, RLJP, LJP(R), HAM, अपना दल, निषाद पार्टी, MNF, AGP और अन्य छोटी पार्टियां हैं। INDIA में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल-यू, DMK, JMM, NCP(शरद), शिवसेना (UBT), नेशनल कॉन्फ्रेंस, JKPDP, RSP, IUML, केरल कांग्रेस(M), AAP, RLD, समाजवादी पार्टी,  लेफ्ट फ्रंट और कई छोटी पार्टियां हैं।

राज्यवार सीटों का ब्रेकअप:

  • उत्तर प्रदेश (80): एनडीए 73, INDIA 7.
  • बिहार (40):  एनडीए 24, INDIA 16
  • महाराष्ट्र (48): एनडीए 28, INDIA 20.
  • तमिलनाडु (39): एनडीए 1, INDIA 32, अन्य 6.
  • पश्चिम बंगाल (42): एनडीए 10, INDIA 32.
  • कर्नाटक (28): एनडीए 18, INDIA 10, अन्य 0
  • गुजरात (26): एनडीए 26, INDIA 0
  • केरल (20): एनडीए 0 , INDIA 20
  • राजस्थान (25): एनडीए 23, INDIA 2.
  • आंध्र प्रदेश (25): एनडीए 0, INDIA 0, अन्य 25
  • ओडिशा (21): एनडीए 8, INDIA 0, अन्य 13
  • मध्य प्रदेश (29): एनडीए 25, INDIA 4
  • तेलंगाना (17): एनडीए 6, INDIA 2, अन्य 9
  • असम (14): एनडीए 12, INDIA 1, अन्य 1
  • छत्तीसगढ़ (11): एनडीए 7, INDIA 4
  • झारखंड (14): एनडीए 13, INDIA 1
  • हरियाणा (10): एनडीए 8, INDIA 2
  • पंजाब (13): एनडीए 1, INDIA 11, अन्य 1.
  • दिल्ली (7): एनडीए 7, INDIA 0.
  • उत्तराखंड (5): एनडीए 5, INDIA 0
  • जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख (6): एनडीए 3, INDIA 2, अन्य 1
  • हिमाचल प्रदेश (4): एनडीए 3, INDIA 1
  • मणिपुर (2): एनडीए 0, INDIA 2
  • पूर्वोत्तर के अन्य राज्य (11): एनडीए 8, INDIA 3
  • गोवा (2): एनडीए 2, INDIA 0
  • लद्दाख के अलावा अन्य केंद्र शासित प्रदेश (6): एनडीए 4, INDIA 2
  • कुल 543, एनडीए 315, INDIA 172, अन्य 56

प्रमुख पार्टियों की सीटों का ब्रेकअप:

कुल सीटें: 543

  • बीजेपी 293
  • कांग्रेस 70
  • AAP 6
  • TMC 30
  • BJD 13
  • शिवसेना (शिंदे) 4
  • शिवसेना (UBT) 8
  • समाजवादी पार्टी 4
  • बहुजन समाज पार्टी 0
  • राष्ट्रीय जनता दल 7
  • जनता दल-युनाइटेड 7
  • DMK 21
  • AIADMK 6
  • NCP (शरद) 3
  • NCP (अजित) 2
  • YSR कांग्रेस 15
  • TDP 10
  • लेफ्ट फ्रंट 6
  • BRS 8
  • निर्दलीय एवं अन्य 30

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement