Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. India TV-CNX Opinion Poll: लोकसभा चुनाव में BJP VS I.N.D.I.A में किसकी होगी जीत, देखें ओपिनियन पोल

India TV-CNX Opinion Poll: लोकसभा चुनाव में BJP VS I.N.D.I.A में किसकी होगी जीत, देखें ओपिनियन पोल

लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी जीत होगी। एनडीए गठबंधन या फिर विपक्षी गठबंधन कौन बाजी मारेगा। ऐसे में जनता की राय जानने के लिए इंडिया टीवी सीएनएक्स द्वारा ओपनियन पोल का आयोजन किया गया, जिसके रिजल्ट चौंकाने वाले हैं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Oct 06, 2023 16:13 IST, Updated : Oct 06, 2023 18:45 IST
India TV CNX Opinion Poll WHO will win loksabha election 2024 narendra modi nda or rahul gandhi indi
Image Source : PTI इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल

India TV-CNX Opinion Poll: देश के पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं लोकसभा चुनाव का आयोजन 2024 में किया जाएगा। इस बाबत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी राजनीति शुरू कर दी है। I.N.D.I.A गठबंधन का कहना है कि उनकी सरकार बनेगी। वहीं एनडीए का कहना है कि उन्हें पूर्ण बहुमत जनता देगी। लोकसभा चुनाव में जनता किसे चुनेगी और किसे नकारेगी, इस मामले को लेकर India TV-CNX द्वारा जनता की राय जानने के लिए ओपिनियन पोल का आयोजन किया गया। इस ओपिनियन पोल के रिजल्ट चौंकाने वाले हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए और विपक्षी गठबंधन में इस बार कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

गुजरात में कौन आगे-कौन पीछे

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो भाजपा को 61 फीसदी, कांग्रेस को 28 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 8 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं भाजा 26 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, जबकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य के खाते में एक भी सीट आते नहीं दिख रही है।

पार्टी वोट शेयर सीट
बीजेपी 61 26
कांग्रेस 28 0
AAP 8 0
अन्य 3 0

क्या कहते हैं उत्तराखंड के आंकड़े
अगर उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 59 फीसदी वोट मिलेंगे, जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 फीसदी वोटों पर ही कब्जा कर पाएगी। वहीं, सीटों के मामले में भी कांग्रेस का मामला सिफर रहेगा क्योंकि ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी सूबे की सभी 5 की 5 सीटें जीत जाएगी। इस तरह देखा जाए तो उत्तराखंड में आज की तारीख में लोकसभा चुनाव होने पर हालात 2019 जैसे ही रहेंगे।

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 59 5
कांग्रेस 39 0

जम्मू-कश्मीर में कमाल करेगी आजाद की पार्टी?
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आज की तारीख में चुनाव होने पर ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 50 फीसदी वोट मिलेंगे। वहीं, कांग्रेस को 10, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 17, पीडीपी को 4 और गुलाम नबी आजाद की पार्टी DPAP को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं। अन्य के खाते में भी 12 फीसदी वोट जा सकते हैं। सीटों की बात करें तो बीजेपी को 2019 के चुनावों की ही तरह 3 सीटें इस बार भी मिल सकती हैं। इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और गुलाम नबी आजाद की पार्टी DPAP को एक सीट मिल सकती है।

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 50 3
कांग्रेस 10 0
नेशनल कॉन्फ्रेंस 17 2
पीडीपी 4 0
डीपीएपी 7 1
अन्य 12 0

जानें, क्या रह सकता है महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों की बात करें तो बीजेपी को यहां 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि शिवसेना (शिंदे) को 10 और NCP (अजित) को 5 फीसदी लोग वोट कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस इस सूबे में 15 फीसदी, शरद पवार की एनसीपी 12 फीसदी और उद्धव की शिवसेना 15 फीसदी वोट हासिल कर सकते हैं। अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट जा सकते हैं। सीटों की बात करें तो बीजेपी को 22, शिवसेना (शिंदे) को 4 और NCP (अजित) को 2 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस 9 (+8), NCP 3 (-1) और शिवसेना (UBT) 8 (+2) सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। अन्य को पिछली बार 2 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है।

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 32 22
शिवसेना (शिंदे) 10 4
एनसीपी (अजित) 5 2
कांग्रेस 15 9 (+8)
एनसीपी (शरद पवार) 12 3 (-1) 
शिवसेना (उद्धव) 15 8 (+2) 
अन्य 11 0

गोवा में कौन मारेगा बाजी

गोवा की 2 लोकसभा सीटों पर वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 56 फीसदी, कांग्रेस को 35 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 5 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं सीटों की बात करें तो भाजपा को 2 (+1), कांग्रेस को 0 (-1), आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को भी 0 सीट मिलने की संभावना है। 

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 56 2 (+1)
कांग्रेस 35  0 (-1)
आम आदमी पार्टी 5 0
अन्य 4 0

झारखंड में किसका कैसा रहेगा हाल

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा को 53 फीसदी, जेएमएम को 13 फीसदी, कांग्रेस को 17 फीसदी और अन्य को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को 12 (+1), जेएमएम को 1 (0), कांग्रेस को 0 (-1) और एजेएसयू को 1 (0) सीट मिल सकती है।

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा + एजेएसयू 53 12 (+1) (+1)
जेएमएम 13 1 (0)
कांग्रेस 17 0 (-1)
अन्य 17 1 (0)

दिल्ली में कैसी होगी टक्कर
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर अगर वोट शेयरिंग की बात करें तो भाजपा को 52 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 25 फीसदी, कांग्रेस को 17 फीसदी, अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं सीटों की बात करें तो भाजपा के 7 सीटों पर जीतने की संभावना है। वहीं अन्य पार्टियों के खाते में एक भी सीट नहीं आने वाली है। 

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 52 7
आम आदमी पार्टी 25 0
कांग्रेस 17 0
अन्य 6 0

पंजाब में कौन करेगा बल्ले-बल्ले
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर वोट शेयरिंग की बात करें तो भाजपा को 18 फीसदी, आप को 28 फीसदी, अकाली दल को 19 फीसदी, कांग्रेस को 25 फीसदी और अन्य को 10 फासदी वोट मिलेंगे। वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी- 1 (-1), AAP- 6 (+5), अकाली दल-1 (-1), कांग्रेस-5 (-3) पर जीत दर्ज कर सकती है। 

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 18 1 (-1)
आम आदमी पार्टी 28 6 (+5)
अकाली दल 19 1 (-1)
कांग्रेस  25 5 (-3) 
अन्य 10 0

हिमाचल में कौन आगे, कौन पीछे
हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 53 फीसदी, कांग्रेस को 37 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं सीटों की बात करें तो भाजपा बीजेपी 3 (-1), कांग्रेस 1 (+1),अन्य  0 (0) सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। 

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 53 3 (-1)
कांग्रेस 37 1 (+1)
अन्य 10 0 (0)

हरियाणा में कैसा है वोटों का गुणा-गणित
हरियामा के 10 सीटों पर वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 50 फीसदी, कांग्रेस को 35 फीसदी, जेजेपी को 8 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं सीटों की बात करें तो भाजपा बीजेपी 8 (-2), कांग्रेस 2 (+2), JJP 0 (0), अन्य 0 (0) सीट पर जीत दर्ज कर सकती है।

पार्टी वोट शेयर सीट
भाजपा 50 8 (-2)
कांग्रेस 35 2 (+2)
जेजेपी 8 0 (0)
अन्य 7 0 (0) 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement