नई दिल्ली: देश की सियासत में एक कहावत मशहूर है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है। यानी कि जिस पार्टी ने लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर लिया, केंद्र की सत्ता में उसके आने के चांस बढ़ जाते हैं। अगर आज चुनाव हुए तो उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसी का अंदाजा लगाने के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एक ओपिनियन पोल किया। इस ओपिनियन पोल में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, और अगर यह आंकड़े सही साबित हुए तो कई पार्टियों को बहुत ज्यादा मायूसी का सामना करना पड़ सकता है।
यूपी में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें?
ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी में अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी 51 फीसदी वोट हासिल कर सकती है। वहीं, समाजवादी पार्टी को 25 फीसदी, बीएसपी को 11 फीसदी, कांग्रेस को 4 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। वहीं, सीटों की बात की जाए तो बीजेपी 71 सीटें जीत सकती है जबकि उसकी सहयोगी अपना दल भी 2 सीटें अपने नाम कर सकती है। वहीं, सपा 4, कांग्रेस 2, RLD 1 सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। आज की तारीख में बहुजन समाज पार्टी का खाता भी खुलता दिखाई नहीं दे रहा है।
यूपी में यादव और मुसलमान किसके साथ?
सूबे में आज लोकसभा चुनाव होने की सूरत में I.N.D.I.A को 78 फीसदी मुसलमानों का सपोर्ट मिल सकता है, जबकि एनडीए के खाते में सिर्फ 3 फीसदी वोट आ सकते हैं। बीएसपी को भी 11 फीसदी मुस्लिम मतदाता अपना मत दे सकते हैं, जबकि अन्य के खाते में 8 फीसदी वोट आएंगे। वहीं, यादव वोटों की बात की जाए तो I.N.D.I.A को 68 फीसदी और एनडीए को 22 फीसदी वोट मिल सकते हैं। बसपा को यादव वोट 3 फीसदी मिल सकते हैं जबकि अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जा सकते हैं।
बाकी बिरादरियों का क्या है हाल?
बाकी बिरादरियों की बात करें तो राजभर NDA को 77%, I.N.D.I.A को 15%, बसपा को 2% और अन्य को 6% वोट दे सकते हैं। 69% फीसदी निषाद एनडीए को वोट दे सकते हैं जबकि 22 फीसदी I.N.D.I.A को। बसपा को भी निषादों का 4 फीसदी वोट मिल सकता है। 40 फीसदी जाट एनडीए, 56 फीसदी I.N.D.I.A, 2 फीसदी बीएसपी और 2 फीसदी अन्य के पाले में जाते दिख रहे हैं। NDA को 68% कुर्मी वोट मिल सकते हैं जबकि I.N.D.I.A को 19%, बसपा को 10% और अन्य को 3% मत प्राप्त हो सकते हैं।
जाटव वोटों पर अभी भी BSP का कब्जा
55 फीसदी मौैर्या वोट एनडीए, 25 फीसदी I.N.D.I.A और 10 फीसदी बहुजन समाज पार्टी को मिल सकता है। 60 फीसदी जाटव आज की तारीख में बीएसपी को वोट करेंगे जबकि 21 फीसदी एनडीए को, 11 फीसदी I.N.D.I.A को, और 8 फीसदी अन्य को अपना वोट देंगे। गैर जाटव दलितों की बात करें तो 37 फीसदी एनडीए, 11 फीसदी I.N.D.I.A, 47 फीसदी बसपा और 5 फीसदी अन्य के साथ खड़े नजर आते हैं। यानी कि जाटव और गैर जाटव दलित, दोनों ही धड़ों पर अभी भी बीएसपी का अच्छा-खासा कब्जा है।
ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया किसके साथ?
यूपी में अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो 71 फीसदी ब्राह्मण एनडीए, 12 फीसदी I.N.D.I.A, 5 फीसदी बसपा और 12 फीसदी अन्य को अपना वोट दे सकते हैं। ठाकुरों की बात करें तो 82 फीसदी एनडीए, 7 फीसदी इंडिया, 4 फीसदी बीएसपी और 7 फीसदी अन्य के साथ खड़े नजर आते हैं। वहीं, बनिया वोट NDA को 76 फीसदी, I.N.D.I.A को 13 फीसदी, बीएसपी को 5 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी पड़ सकते हैं। इस तरह देखा जाए तो यूपी की अधिकांश सवर्ण जातियां एनडीए के समर्थन में दिख रही हैं।
आज की तारीख में भी सबसे मजबूत है बीजेपी
वहीं, पूरे देश की बात करें तो आज चुनाव होने पर NDA गठबंधन को 315 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक, कुल 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 315, विपक्षी INDIA गठबंधन को 172 और 'अन्य' को 56 सीटें मिल सकती हैं। 'अन्य' में कई क्षेत्रीय पार्टियां और निर्दलीय शामिल हैं। बीजेपी की सीटें लोकसभा में 303 से घट कर 293 तक आ सकती हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की सीटें 52 से बढ़ कर 70 तक पहुंच सकती हैं।