Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. "मैं खुद इतना शक्तिशाली हूं कि राजनीतिक तौर पर मुझे कोई खत्म नहीं कर सकता", पार्टी में नजरअंदाज किए जाने को लेकर बोले येदियुरप्पा

"मैं खुद इतना शक्तिशाली हूं कि राजनीतिक तौर पर मुझे कोई खत्म नहीं कर सकता", पार्टी में नजरअंदाज किए जाने को लेकर बोले येदियुरप्पा

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने पार्टी में नजरअंदाज किए जाने की खबरों को गुरुवार को खारिज करते हुए कहा कि वह खुद शक्तिशाली हैं और कोई भी उन्हें राजनीतिक तौर पर खत्म नहीं कर सकता।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 15, 2022 18:55 IST, Updated : Dec 15, 2022 18:55 IST
बी. एस. येदियुरप्पा
बी. एस. येदियुरप्पा

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने पार्टी में नजरअंदाज किए जाने की खबरों को गुरुवार को खारिज करते हुए कहा कि वह खुद शक्तिशाली हैं और कोई भी उन्हें राजनीतिक तौर पर खत्म नहीं कर सकता। इस बीच, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि येदियुरप्पा के साथ उनके कोई मतभेद नहीं है। कोप्पल जिला मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, येदियुरप्पा और बोम्मई एक साथ नजर आए। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है। मैं सभी कार्यक्रमों में शिरकत कर रहा हूं।” 

क्या कार्यक्रम में जाने का निमंत्रण आपको मिला था?

येदियुरप्पा के करीबी सूत्रों के अनुसार पहले उन्होंने कोप्पल में हुए कार्यक्रम में शिरकत नहीं करने का फैसला लिया था। गुरुवार सुबह उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। येदियुरप्पा कहा कि उन्हें आमंत्रित करने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत करना उनका कर्तव्य है। येदियुरप्पा से पूछा गया कि क्या वह इसलिए वहां नहीं जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें आखिर तक निमंत्रण नहीं मिला था। इस पर उन्होंने कहा, “इसमें कोई सच्चाई नहीं है। कल मैं इस स्थिति में नहीं था कि वहां जा सकूं। क्योंकि मुझ पर कार्यक्रम में शरीक होने का दबाव था, इसलिए मैंने शिरकत करने का फैसला किया। ” 

मैं खुद शक्तिशाली हूं, मुझे कोई खत्म नहीं कर सकता - येदियुरप्पा

यह पूछे जाने पर क्या उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने का कोई प्रयास किया जा रहा है तो येदियुरप्पा ने कहा, “इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मुझे कोई खत्म नहीं कर सकता। मेरे पास ताकत है। मैंने भाजपा को मजबूत बनाया है और पार्टी को सत्ता में लाने के लिए बहुत मेहनत की है। पूरा राज्य यह बात जानता है।” उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि वह उन महत्वपूर्ण लोगों में से हैं, जिन्होंने दिन-रात भाजपा के लिए काम किया। इसलिए इन बातों का कोई मतलब नहीं है कि उनकी उपेक्षा की जा रही है। 

येदियुरप्पा के साथ मेरा बाप और बेटे का रिश्ता

कोप्पल में पत्रकारों से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा कर्नाटक में 140 सीट जीतकर सत्ता में वापस आएगी। बोम्मई ने अपने और येदियुरप्पा के बीच किसी भी मतभेद से इनकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सब झूठ है। वह (येदियुरप्पा) हमारे सर्वोच्च नेता हैं। हम उन्हें सबसे आगे रखते हुए अपनी सभी गतिविधियां कर रहे हैं। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।” बोम्मई ने कहा कि उनके और येदियुरप्पा के बीच कोई मतभेद नहीं हो सकता। ऐसी बातें करने वालों को निराशा ही मिलेगी। उन्होंने कहा, “येदियुरप्पा के साथ मेरा बेटे और पिता का रिश्ता है। इसलिए, कभी भी किसी भी कारण से यह (मतभेद) नहीं होगा। जो इसकी उम्मीद कर रहे हैं उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement