Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शिवसेना 'सत्ता की भूखी', उद्धव के सामने कहा था कि फडणवीस ही CM बनेंगे- अमित शाह

शिवसेना 'सत्ता की भूखी', उद्धव के सामने कहा था कि फडणवीस ही CM बनेंगे- अमित शाह

अमित शाह ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे को साफ साफ बता दिया गया था कि चुनाव के बाद देवेन्द्र फडणवीस ही सीएम बनेंगे लेकिन नतीजों के बाद शिवसेना ने सत्ता के लिए बीजेपी के साथ विश्वासघात किया और सत्ता के लिए हिंदुत्व तक से समझौता कर लिया।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : December 20, 2021 6:51 IST
amit shah
Image Source : PTI शिवसेना 'सत्ता की भूखी', उद्धव के सामने कहा था कि फडणवीस ही CM बनेंगे- अमित शाह

Highlights

  • सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता-शाह
  • महा विकास अघाड़ी गठबंधन पंक्चर ऑटो जैसा-अमित शाह

पुणे (महाराष्ट्र): केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार और खासकर उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया है। पुणे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करके हुए अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर विश्वासघात और सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने शिवसेना पर ''सत्ता के भूखे'' होने का आरोप लगाया। शाह ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे को साफ साफ बता दिया गया था कि चुनाव के बाद देवेन्द्र फडणवीस ही सीएम बनेंगे लेकिन नतीजों के बाद शिवसेना ने सत्ता के लिए बीजेपी के साथ विश्वासघात किया और सत्ता के लिए हिंदुत्व तक से समझौता कर लिया।

'MVA गठबंधन पंक्चर ऑटो'

अमित शाह ने महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन पर भी तंज कहा और महा विकास अघाड़ी गठबंधन की तुलना एक पंक्चर ऑटो से कर दी। लेकिन इस बार शाह का सबसे करारा वार शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे पर रहा। शाह ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि कांग्रेस एक ''डीलर'' और शिवसेना एक ''दलाल'' है जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का संबंध ''तबादलों'' से है। पूर्व में, भाजपा ने आरोप लगाया था कि राज्य के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने अगस्त 2020 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था।

उद्धव के सामने कहा कि फडणवीस ही सीएम बनेंगे- शाह

ठाकरे का संदर्भ देते हुए गृह मंत्री ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी और मेरी मौजूदगी में आपको बताया गया था कि चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा गया इसलिए फडणवीस ही दोबारा मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन, आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे इसलिए आपने हमें (भाजपा) धोखा दिया और आप मुख्यमंत्री बन गए (महाराष्ट्र के)।''

वहीं, शिवसेना ने अमित शाह के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।अमित शाह के आरोपों पर शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना ज़बान पर भरोसा करती है और कभी वादाखिलाफी नहीं करती।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement