नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रजत शर्मा के शो में बॉलीवुड स्टार्स के साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ की तस्वीरें दिखाई और कहा कि ‘मैं इन लोगों को इतनी नज़दीकी से नहीं जानता, जितनी गहराई से कमलनाथ जानते हैं।’ रजत शर्मा का शो 'आप की अदालत' शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर दिखाया गया और आज सुबह 10 बजे एवं रात को 10 बजे इसको फिर से प्रसारित किया जाएगा।
कमलनाथ के तंज पर शिवराज का पलटवार
जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि कमलनाथ तो ये कहते हैं कि शिवराज जी इतनी अच्छी एक्टिंग करते हैं, कि इनका नाम शिवराज सलमान रख लेना चाहिए था, वो मुंबई चले जाते एक्टिंग करने तो मध्य प्रदेश का बहुत नाम करते, तो मुख्यमंत्री का जवाब था, ‘इसका जवाब मैंने नहीं, जनता ने दिया। जब उन्होने ये कहा तो लोगों ने मुझे कुछ फोटोग्राफ भेजे। मैं वो फोटोग्राफ आपको और आपके माध्यम से दिखाना चाहता हूं। मैं साथ लेकर आया हूं। एक नहीं, अनेक हैं। मैं चाहता हूं, जनता ने जो जवाब दिया है, वो लोग देखें।’
‘...और मुझे कहते हैं कि मैं एक्टिंग करूं’
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने रजत शर्मा को तस्वीरें दिखाई। इन तस्वीरों में कमलनाथ सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज़, करीना कपूर, गोविंदा और दिया मिर्ज़ा के साथ नज़र आ रहे थे। रजत शर्मा ने मुख्यमंत्री से पूछा, ‘क्या आप जानते हैं इन सबको?’ शिवराज सिंह चौहान का जवाब था, ‘मैं इतने नजदीक से नहीं जानता जितनी गहराई से कमलनाथ जी जानते हैं। अब देखिए फोटो उनकी। जानते वो हैं, साथ वो हैं, और मुझसे कहते हैं कि मैं बॉलीवुड जाकर एक्टिंग करूं। IIFA वो करवाएं, करोड़ों रुपये वो लगाएं और मुझसे कहते हैं कि मैं बॉलीवुड जाऊं। ये तो जनता का जवाब है, जो मैंने आपको दिया।’
‘चुनाव में तो जनता फैसला करती है’
IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन सलमान खान के जन्मस्थान इंदौर में 2020 में हुआ था, और उस समय सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज भोपाल जाकर तत्कालीन सीएम कमल नाथ से मिले थे। जब रजत शर्मा ने कहा कि कमलनाथ तो ये कह रहे हैं कि न मैं नाचने में हरा सकता हूं, न मैं इनकी जो भक्ति हैं, उसमें इनको हरा सकता हूं, न गाने में इनका मुकाबला कर सकता हूं, कलाकारी में मुकाबला नहीं कर सकता, लेकिन चुनाव में इनको हरा दूंगा, तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया, ‘चुनाव में तो जनता फैसला करती है, लेकिन जनता के बीच रहना, ये मेरा धर्म भी है, ये मेरा स्वभाव भी है।’
‘हम लोग लोकतंत्र में जनता के सेवक हैं’
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, ‘हम लोग आखिर लोकतंत्र में जनता के सेवक हैं और मैं हमेशा ये कहता हूं, मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरा भगवान है और उस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।’ एक दूसरे सवाल में जब रजत शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि क्या यह सच है कि जब कमलनाथ की सरकार गिरी थी तो पार्टी नेतृत्व चाहता था कि आप केंद्र में आकर मोदी सरकार में मंत्री बनें और किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जाए, बीजेपी नेता ने जवाब दिया, ‘नहीं, मुझसे ऐसा कभी नहीं कहा गया। यह पार्टी ही थी जिसने मुझे फिर से सीएम बनने का निर्देश दिया।’