नई दिल्ली: मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हो चुका है। इस दौरान 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्य मंत्री और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने शपथ ली। बता दें कि इस दौरान केवल लोकसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों ने ही शपथ नहीं ली है बल्कि राज्यसभा के कुछ सांसदों को भी मंत्री बनाया गया है।
कौन हैं वो राज्यसभा सांसद, जो बने मंत्री
- जेपी नड्डा
- निर्मला सीतारमण
- एस जयशंकर
- अश्विनी वैष्णव
- हरदीप सिंह पुरी
- जयंत चौधरी
- रामदास अठावले
- रामनाथ ठाकुर
- बीएल वर्मा
- सतीश चंद्र दुबे
- पवित्र मार्गरेटा
देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद अब देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ 71 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ये सभी लोग पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।
मोदी के नए मंत्रिमंडल में इस बात का भी खयाल रखा गया है कि एनडीए के घटक दलों के नेताओं को इसमें शामिल किया जाए। इसी को ध्यान में रखकर कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया। वहीं कुछ पुराने चेहरों को बरकरार रखा गया है।
ये भी पढ़ें:
कंगना को थप्पड़ मारे जाने पर पहली बार बोले भगवंत मान, कहा- कांस्टेबल के दिल में गुस्सा...