Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कोलकाता में ममता सरकार पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- टीएमसी को हटाएगी जनता, इसने गरीबों को धोखा दिया

कोलकाता में ममता सरकार पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- टीएमसी को हटाएगी जनता, इसने गरीबों को धोखा दिया

कोलकाता में ममता सरकार पर अमित शाह ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता टीएमसी को हटाएगी। इसने गरीबों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी को आगे लेकर गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 29, 2023 14:33 IST, Updated : Nov 29, 2023 14:38 IST
AMIT SHAH
Image Source : BJP/TWITTER अमित शाह ने ममता सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता: गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है। ममता ने बंगाल को बर्बाद कर दिया। बंगाल की जनता टीएमसी को हटाएगी। पीएम मोदी देश को हर मोर्चे पर आगे लेकर गए।

बंगाल में कोई बदलाव नहीं: शाह

शाह ने कहा, 'सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर ममता दीदी सत्ता में आईं। लेकिन बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है। मैं आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए।'

बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाईं ममता: शाह

शाह ने कहा, '27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।'

बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा: शाह

शाह ने कहा कि जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है। पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

शाह ने कहा, 'मोदी जी ने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया है। कश्मीर से जिस धारा-370 को हटाने के लिए बंगाल के सपूत श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया था, उस धारा- 370 को मोदी जी ने समाप्त किया। वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया। भारत के तिरंगे को चंद्रयान 3 के माध्यम से चांद पर पहुंचाया। नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement