Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हिंडनबर्ग मामले पर बनेगी कमेटी, कांग्रेस ने पूछा- रिपोर्ट की जांच होगी या अडाणी की?

हिंडनबर्ग मामले पर बनेगी कमेटी, कांग्रेस ने पूछा- रिपोर्ट की जांच होगी या अडाणी की?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कटाक्ष करते हुए यह भी पूछा कि प्रस्तावित समिति हिंडनबर्ग की जांच करेगी या अडाणी की?

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Feb 13, 2023 20:25 IST, Updated : Feb 13, 2023 20:25 IST
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार के पक्ष को लेकर सोमवार को सवाल किया कि अगर सरकार को जांच समिति को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, तो फिर उसने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने से इनकार क्यों किया। बता दें कि केंद्र सरकार ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि नियामक तंत्र को मजबूत करने को लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। 

कमेटी बनाने को तैयार तो जेपीसी से इनकार क्यों?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कटाक्ष करते हुए यह भी पूछा कि प्रस्तावित समिति हिंडनबर्ग की जांच करेगी या अडाणी की? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज उच्चतम न्यायालय में सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि अडाणी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के लिए समिति बनाने पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। फिर जेपीसी गठन से स्पष्ट इंकार क्यों किया गया, जिसमें भाजपा और उसके सहयोगी ही हावी रहते?’’ रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘वैसे प्रस्तावित समिति हिंडनबर्ग की जांच करेगी या अडाणी की?’’ 

कांग्रेस महासचिव मे उठाए बड़े सवाल
जयराम रमेश ने कांग्रेस की ‘हम अडाणी के हैं कौन’ श्रृंखला के तहत पिछले कुछ दिनों की तरह सोमवार को भी सरकार और प्रधानमंत्री से कुछ सवाल किए। उन्होंने पूछा,‘‘सेबी ने 2020 के बाद अडाणी समूह के स्टॉक में बेतहाशा बढ़ोतरी को जांच के बिना कैसे बर्दाश्त कर लिया, जबकि ऐसे मामले में गंभीरता से जांच की जरूरत होती है?’’ जयाराम ने कहा कि हाल के खुलासों से संकेत मिलता है कि दोषी करार दिए गए स्टॉक ब्रोकर केतन पारेख के अडाणी समूह के साथ रिश्ते हो सकते हैं। 

केतन पारेख के एक करीबी रिश्तेदार ने उस ‘एलारा कैपिटल’ के साथ काम किया है, जिसके भारतीय कोष ने अडाणी के स्टॉक में 99 प्रतिशत का निवेश किया है।’’ उन्होंने पूछा कि क्या सरकार पारेख और अडाणी के बीच ताजा गठजोड़ को लेकर आंखें मूंदे हुए है? उन्होंने अतीत में जेपीसी के गठन का हवाला देते हुए सवाल किया, ‘‘क्या आप (प्रधानमंत्री) डरे हुए हैं? क्या आपको यह डर लगता है कि स्वतंत्र जांच होने से आप अडाणी की गड़बड़ियों की जद में खुद आ जाएंगे?’’ 

ये भी पढ़ें-

हिंडनबर्ग मामले पर जांच के लिए तैयार मोदी सरकार, जल्द सामने आएंगे कमेटी के नाम

अडाणी मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, विशेषज्ञ समिति गठित करने पर उसे कोई आपत्ति नहीं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement