Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी प्रकरण पर बोले असम के सीएम, 'अगर माफ़ी मांग लेते राहुल तो मामला वहीं खत्म हो जाता, वे अपने अहंकार का परिणाम भुगत रहे'

राहुल गांधी प्रकरण पर बोले असम के सीएम, 'अगर माफ़ी मांग लेते राहुल तो मामला वहीं खत्म हो जाता, वे अपने अहंकार का परिणाम भुगत रहे'

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, कभी-कभी जुबान फिसल जाती है। राहुल गांधी को भाषण के तुरंत बाद माफी मांगनी चाहिए थी। हमारे साथ भी ऐसा होता है। लेकिन हम माफी मांगते हैं और कहते हैं कि टिप्पणी अनजाने में की गई थी।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: March 25, 2023 18:48 IST
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma- India TV Hindi
Image Source : FILE असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 में कर्नाटक में मोदी उपनाम पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने के बजाय अहंकारी होने का परिणाम भुगत रहे हैं। सरमा ने कहा, "अगर राहुल गांधी ने माफी मांग ली होती तो मामला वहीं खत्म हो जाता। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को किसी माफी की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें ओबीसी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए थी।

 'राहुल गांधी ओबीसी समुदाय के लिए माफीनामा जारी कर सकते थे'

सरमा ने टिप्पणी की, राहुल गांधी ओबीसी समुदाय के लिए माफीनामा जारी कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अहंकारपूर्ण व्यवहार किया। इसलिए अदालत को उनके अहंकार और ओबीसी समुदाय के गौरव के बीच संतुलन बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को केंद्र द्वारा अयोग्य नहीं ठहराया गया था, लेकिन ओबीसी समुदाय का अपमान करने के लिए कानून की अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था।

'राहुल गांधी ने अपने भाषण में ओबीसी समुदाय के खिलाफ असंसदीय और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया'

उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने अपने भाषण में ओबीसी समुदाय के खिलाफ असंसदीय और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। अब, अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया है और फैसले की घोषणा के परिणामस्वरूप, उन्हें बाद में लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। सरमा के मुताबिक, फैसला जल्दबाजी में नहीं दिया गया, जैसे एक-दो महीने में दिया जाता है। लंबी प्रक्रिया के बाद इसे तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग पांच साल पहले राहुल गांधी के कर्नाटक चुनाव भाषण के बाद, उनके खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में मामले दर्ज किए गए, जिनमें एक अरुणाचल प्रदेश भी शामिल है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement