Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. VIDEO: जगदीप धनखड़ vs मल्लिकार्जुन खरगे: राज्यसभा में दोनों के बीच हुई तीखी बहस, सदन में जबरदस्त हंगामा

VIDEO: जगदीप धनखड़ vs मल्लिकार्जुन खरगे: राज्यसभा में दोनों के बीच हुई तीखी बहस, सदन में जबरदस्त हंगामा

राज्यसभा में शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा किया। खरगे ने धनखड़ से कहा कि अगर आप हमें सम्मान सम्मान नहीं देंगे तो मैंने कैसे आपको सम्मान दूं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 13, 2024 11:53 IST, Updated : Dec 13, 2024 12:38 IST
जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस- India TV Hindi
Image Source : PTI जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस

नई दिल्लीः राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर शुक्रवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ। सदन के चेयरमैन धनखड़ और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई। जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। किसी से झुकता नहीं हूं। मैंने बहुत बर्दाश्त किया। मैंने सभी की इज्जत की। उन्होंने खरगे से कहा कि हम आपसे अपील करता हूं कि आप लोग हमसे मेरे चेंबर में आकर मिले। 

मैं किसी से झुकूंगा नहींः धनखड़

सभापति ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों को पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है। मैं देश के लिए जान दे दूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं। मैंने कभी भी किसी सदस्य को इज्जत देने में कोई कमी नहीं की। अगर विपक्ष मेरे पास नहीं आ सकता तो हम उनके पास जा जाने को तैयार हूं।

खरगे ने दिया धनखड़ को जवाब

चेयरमैन जगदीप धनखड़ का जवाब देते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जन खरगे ने कहा कि आपने संविधान की धज्जियां उड़ाई। हम आपकी तारीफ करने यहां पर नहीं आए। आप नियम के हिसाब से सदन को चलाएं। खरगे ने धनखड़ से कहा कि अगर आप किसान के बेटे हैं तो हम भी किसान और मजदूर के बेटे हैं। 

खरगे बोले- आपने मेरा और विपक्ष का अपमान किया है

मल्लिकार्जुन खरगे ने धनखड़ से कहा कि आप संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। आपने मेरा अपमान किया, मैं आपकी इज्जत कैसे करूं। आप विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं। हम आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं। 

संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

उधर, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अब किसानों की बात करती है। जिस पार्टी के हाथ 750 किसानों के खून से रंगे हैं। वह पार्टी किसानों के हित की बात कर रही है। सदन में विपक्ष और सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप लगातार जारी रहा। राज्यसभा में लगातार भारी हंगामे की कारण चेयरमैन धनखड़ ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन गुरुवार को भी हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया था। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement