नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप से जुड़े मामले को लेकर मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में मोदी के दिल्ली के आने के बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि 8 वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। राहुल के इन आरोपों पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया और उनके शब्दों को ‘हवाबाजी’ और ‘लफ्फाजी’ करार दिया।
‘राहुल ने बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगाए’
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने बेशर्मी से बेबुनियाद, गलत आरोप लगाए। सब कुछ नियमों और प्रक्रिया के अनुसार हुआ, चाहे श्रीलंका में हो या देश में। राहुल बेल पर हैं, उनकी मां बेल पर हैं, जेल जा चुके व्यक्ति ने उनकी बहन को करोड़ों के गिफ्ट दिए। नेशनल हेरल्ड पर क्या हुआ? ट्रायल चलने वाला है और वह बेल पर हैं। राहुल गांधी बताएं कि ऑगस्टा क्या है? राजीव गांधी ट्रस्ट को चीन ने, जाकिर नाइक ने, नीरव मोदी ने, मेहुल चोकसी ने और राणा कपूर ने भी पैसा दिया।
‘राहुल के परिवार का भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है’
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी के जीजा जी DLF घोटाला और बीकानेर जमीन घोटाला में शामिल हैं। कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला, बोफोर्स घोटाला...पिछले कई वर्षों में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के परिवार का भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है। विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी... कांग्रेस की सरकार ने सबको फायदा पहुंचाया। मोदी सरकार बिचौलियों से पैसे बचाती है, टैक्स चोरों से वसूली करती है। राहुल गांधी ने हवाबाजी, लफ्फाजी की है, बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। कोई सबूत और कागजात नहीं हैं उनके पास।’
‘अडानी जी आपके साथ कितनी बार विदेश गए?’
बता दें कि इससे पहले राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर एयरपोर्ट के ठेके अडानी को दिए गए और प्रधानमंत्री के विदेश दौरों के बाद दूसरे देशों में भी उन्हें कई व्यावसायिक ठेके मिले। राहुल ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, ‘अडानी जी आपके साथ कितनी बार विदेश गए? आपके विदेश जाने के बाद अडानी जी कितनी बार उस देश गए? कितनी बार ऐसा हुआ कि किसी देश में आपके दौरे के बाद अडानी को ठेका मिला? अडानी जी ने पिछले 20 साल में चुनावी बॉन्ड में बीजेपी को कितना पैसा दिया?’
‘पीएम के दिल्ली आने के बाद जादू शुरू होता है’
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री जब 2014 में दिल्ली आते हैं तो असली जादू शुरू होता है। 2014 में अडानी अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे, फिर 8 सालों में वह दूसरे नंबर पर आ गए। नियम बदलकर अडाणी को 6 एयरपोर्ट दिए गए। प्रधानमंत्री और देश की सरकार की मदद से सरकारी बैंकों का हजारों करोड़ रुपया अडानी जी को मिलता है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी जी की विदेश में सेल कंपनियां हैं। इन सेल कंपनियों से भारत में जो पैसा आ रहा है, वह किसका है? यह पता लगाना देश की सरकार की जिम्मेदारी है?’