Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना JDS से सस्पेंड, पार्टी की कोर कमिटी ने लिया फैसला

Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना JDS से सस्पेंड, पार्टी की कोर कमिटी ने लिया फैसला

अश्लील सीडी मामले में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ रही हैं। अब राज्य में इस कारण मचे पूरे हंगामे को देखते हुए जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Apr 30, 2024 12:45 IST, Updated : Apr 30, 2024 14:36 IST
प्रज्वल रेवन्ना पर बड़ी कार्रवाई।
Image Source : X (@PRAJWALREVANNA) प्रज्वल रेवन्ना पर बड़ी कार्रवाई।

कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल से राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। बताया जा रहा है कि इस खुलासे के बाद रेवन्ना देश छोड़कर फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस पार्टी के संस्थापक एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं। उन्होंने इस बार भी हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है। अब इस मामले में भारी हंगामे को देखते हुए जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। JDS की कोर कमिटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही प्रज्वल रेवान्ना को शो कॉस नोटिस भी भेजा गया है।

हम रेवन्ना को बचाने नहीं जा रहे- कुमारस्वामी 

सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी बयान दिया है। कुमार स्वामी ने कहा कि हम रेवन्ना को बचाने नहीं जा रहे हैं। हम गंभीर कार्रवाई करेंगे लेकिन जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि न केवल एक चाचा के रूप में बल्कि देश के एक आम आदमी के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा। यह एक शर्मनाक मुद्दा है।  कुमारस्वामी ने पूछा कि सरकार कौन चला रहा है? उन्हें असली तस्वीर उजागर करनी है,  जमीनी हकीकत सरकार को उजागर करनी है, मुझे नहीं।

परिवार की छवि को नष्ट करने की चाल- कुमारस्वामी 

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी पर भी हमला किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि यह हमारे परिवार की छवि को नष्ट करने के लिए कांग्रेस की चाल है। उन्होंने कहा कि भला इस मामले में देवेगौड़ा जी या मेरी क्या भूमिका है। कुमारस्वामी ने आगे कहा कि वह प्रज्वल रेवन्ना के संपर्क में नहीं हैं। ये सरकार की जिम्मेदारी है कि रेवन्ना को कानूनी शिकंजे में लिया जाए। 

अमित शाह का भी बयान आया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले पर कहा, "बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हम देश की 'मातृ शक्ति' के साथ खड़े हैं, देश की नारी शक्ति के साथ हैं। नरेंद्र मोदी जी का देश को एक कमिटमेंट है कि कहीं भी मातृ शक्ति के अपमान को सहन नहीं किया जा सकता। परंतु जो कांग्रेस पार्टी हम पर आरोप लगाना चाहती है, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां किसकी सरकार है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? हमें इस पर कार्रवाई नहीं करनी है क्योंकि यह राज्य की कानून व्यवस्था का मामला है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी है। प्रियंका गांधी हमसे सवाल पूछ रही हैं, नरेंद्र मोदी या मुझसे सवाल करने की जगह अपने मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री से सवाल करिए।"

ये भी पढ़ें- प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े 'अश्लील वीडियो' मामले पर बोले अमित शाह, कहा- 'हम जांच के पक्ष में हैं, कार्रवाई क्यों नहीं कर रही सरकार'

दो फेज के चुनाव में भाजपा को कितनी सीटों पर मिल रही जीत? अमित शाह ने खुद बताया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement