Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Haryana Election Result: 'जातिवादियों' ने वोट नहीं दिया, जाट समाज पर बरसीं मायावती

Haryana Election Result: 'जातिवादियों' ने वोट नहीं दिया, जाट समाज पर बरसीं मायावती

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि, बसपा राज्य में कोई भी सीट नहीं जीती। अब चुनाव परिणाम के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने जाट समाज में जातिवादी लोगों पर निशाना साधा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 08, 2024 22:03 IST, Updated : Oct 09, 2024 18:54 IST
जाट समाज के जातिवादियों पर बरसीं मायावती।
Image Source : PTI जाट समाज के जातिवादियों पर बरसीं मायावती।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है और लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मायावती की बहुजन ससमाज पार्टी ने इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि, बसपा राज्य में कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही है। अब चुनाव परिणाम के सामने आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने जाट समाज के जातिवादियों पर निशाना साधा है।

जाट समाज के जातिवादियों ने वोट नहीं दिया- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा आमचुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा किन्तु आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ।

जाटों को जातिवादी मानसिकता बदलनी चाहिए- मायावती

हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा की जबकि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए, यह खास सलाह।

मेहनत बेकार नहीं जाएगी- मायावती

मायावतीने कहा कि बीएसपी के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए सभी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ व आश्वस्त करती हूँ कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है। नया रास्ता निकलेगा।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस की हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा वार, राहुल गांधी को बता दिया "पनौती"

दमदार प्रचार और बूथ पर पकड़, BJP ने हरियाणा में कैसे पलटी बाजी? जानें जीत के 5 बड़े कारण

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement