Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हरीश रावत के सामने बड़ी मुश्किल! स्टिंग ऑपरेशन केस में CBI ने आवाज का नमूना देने को कहा

हरीश रावत के सामने बड़ी मुश्किल! स्टिंग ऑपरेशन केस में CBI ने आवाज का नमूना देने को कहा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत को सीबीआई ने स्टिंग ऑपरेशन केस में नोटिस भेजकर अपनी आवाज का नमूना देने को कहा है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: June 30, 2023 15:57 IST
Harish Rawat, Harish Rawat News, Harish Rawat CBI, Harish Rawat Sting Operation- India TV Hindi
Image Source : FILE उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत।

देहरादून: CBI ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को 2016 के स्टिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में CBI ने उनसे 4 जुलाई को पेशे होने और अपनी आवाज का नमूना देने को कहा है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी गुरुवार की सुबह रावत के घर नोटिस की तामील कराने पहुंचे थे, लेकिन उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं थे। रावत कुछ देर बाद घर लौटे जिसके बाद उन्हें यह नोटिस दिया गया। घर लौटने की सूचना रावत ने CBI को खुद फोन पर और सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 

‘जरूरत पड़ने पर ऊपरी अदालतों में भी जाऊंगा’

CBI की नोटिस पर रावत ने कहा कि उनका और उनकी पार्टी का ‘इस षडयंत्रकारी स्टिंग ऑपेरशन’ से 2016-17 में जितना नुकसान हो सकता था, पहले ही हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस उम्मीद में किसी भी प्रकार का उत्पीड़न सहने को तैयार हूं कि एक दिन कानून हमारे साथ खड़ा होगा और सच्चाई सामने आएगी।’ रावत ने कहा कि वह CBI कोर्ट और जरूरत पड़ने पर ऊपरी अदालतों में भी जाएंगे। बता दें कि 2016 में तत्कालीन कांग्रेस विधायकों ने हरीश रावत सरकार के खिलाफ विद्रोह करके बीजेपी से हाथ मिला लिया था, जिसके बाद यह स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था।

कथित तौर पर सौदा करते दिखे थे हरीश रावत
स्टिंग के इस वीडियो में अपनी सरकार बचाने के लिए रावत असंतुष्ट विधायकों का समर्थन फिर हासिल करने के लिए कथित तौर पर सौदा करते दिखाई दिए थे। वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड में सियासी हड़कंप मच गया था। उस वक्त कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद बनी परिस्थितियों में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधानसभा में हुए शक्तिपरीक्षण में बहुमत हासिल करके रावत सरकार फिर बहाल हो गयी थी लेकिन इसमें बागी विधायकों को मत डालने के अधिकार से वंचित कर दिया गया था। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement