Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Bharat Jodo Yatra: हरिश रावत ने दिया बयान, 9 अगस्त से देशभर में कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra: हरिश रावत ने दिया बयान, 9 अगस्त से देशभर में कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra: हरिश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार इस कदर मनमानी पर उतर आई है कि अब वह गाय और भैंस के दूध पर भी GST लगा रही है और​ वह दिन दूर नहीं जब गाय के मूत्र पर भी GST लगा दिया जाएगा।

Edited By: Shailendra Tiwari
Published : Jul 18, 2022 23:35 IST, Updated : Jul 18, 2022 23:35 IST
Former Chief minister of Uttarakhand Harish Rawat
Image Source : PTI Former Chief minister of Uttarakhand Harish Rawat

Highlights

  • "21 जुलाई को देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे भारी विरोध"
  • ED के सामने 21 जुलाई को पेश होगीं सोनिया गांधी
  • "GST पूरे देश के लिए बना पीड़ा"

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी और नफरत फैलाने वाली नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 9 से 15 अगस्त तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालेगी। यह यात्रा देशभर में निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जाने वाली इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

नफरत की राजनीति की हकीकत सामने लाएगी कांग्रेस

सावन के पहले सोमवार के मौके पर हरिद्वार पहुंचे रावत ने भगवान शिव का ससुराल कहे जाने वाले कनखल में दक्ष मंदिर में भोले बाबा का रुद्राभिषेक करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा ऐतिहासिक होगी। BJP सरकार पर देश में नफरत का माहौल पैदा करने का आरोप लगाते हुए रावत ने कहा कि देशवासियों को जाति और धर्म के नाम पर आपस में लड़ाया जा रहा है और भाजपा सरकार की ऐसी नीतियों के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले महीने की 9 से 15 अगस्त तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा चलेगी और इसके जरिए देश के लोगों के सामने BJP सरकार की नफरत की राजनीति की हकीकत सामने लाएगी।’’

ED के सामने 21 जुलाई को पेश होगीं सोनिया गांधी

रावत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बुलावे पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी 21 जुलाई को उसके सामने अपना पक्ष रखने जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम ED जैसी संस्थाओं का सम्मान करते हैं लेकिन केंद्र सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ 21 जुलाई को देश भर में जिला स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बदले की भावना से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। 

वो दिन दूर नहीं जब गाय के मूत्र पर भी लगेगा GST

रावत ने मंहगाई के मसले पर भी केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने अनाज, दूध, दही जैसी आम रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं पर भी कर लगा दिया है जो गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कदर मनमानी पर उतर आई है कि अब वह गाय और भैंस के दूध पर भी GST लगा रही है और​ वह दिन दूर नहीं जब गाय के मूत्र पर भी GST लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘GST पूरे देश के लिए पीड़ा बन गयी है। अब सिद्ध हो गया है कि  GST ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement