Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'राहुल गांधी की वजह से मैं कांग्रेस में नहीं, सोनिया और खरगे के हाथ में भी कुछ नहीं', गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा

'राहुल गांधी की वजह से मैं कांग्रेस में नहीं, सोनिया और खरगे के हाथ में भी कुछ नहीं', गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, जानें और क्या कहा

आजाद ने ये भी कहा, 'मैं 24 कैरेट कांग्रेसी हूं और यह ट्विटर वाले कांग्रेसी 18 कैरेट भी नहीं हैं।' उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को अधिकतम 25 सीटें मिल सकती हैं और बाकी 65 सीटों पर गठबंधन हो सकता है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: April 05, 2023 20:23 IST
Ghulam Nabi Azad- India TV Hindi
Image Source : FILE गुलाम नबी आजाद

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस में नहीं हूं। सोनिया गांधी के हाथ में अगर कुछ होता तो मैं यहां नहीं होता। यहां तक कि मल्लिकार्जुन खरगे के हाथ में भी कुछ नहीं है।'

आजाद ने ये भी कहा, 'मैं 24 कैरेट कांग्रेसी हूं और यह ट्विटर वाले कांग्रेसी 18 कैरेट भी नहीं हैं।' उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को अधिकतम 25 सीटें मिल सकती हैं और बाकी 65 सीटों पर गठबंधन हो सकता है। 

आजाद ने कहा, 'पीडीपी को माफ नहीं किया जा सकता क्योंकि जब उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन की घोषणा की थी, तो कांग्रेस और एनसी ने पीडीपी को बाहर से समर्थन देने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद पीडीपी ने हमारे प्रस्ताव को खारिज कर दिया और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के साथ आगे बढ़ी।'

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने किया पलटवार

कांग्रेस सांसद और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आजाद के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'आजाद जो कुछ कह रहे हैं, वह बीजेपी के साथ साफ-साफ सौदा है। अगर आप बीजेपी से कुछ चाहते हैं, तो उनकी पहली शर्त राहुल गांधी को गाली देना है, लोग राहुल गांधी के साथ हैं, उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया या गुलाम नबी आजाद के समर्थन की जरूरत नहीं है।'  (रिपोर्ट:पीयूष मिश्रा)

ये भी पढ़ें: 

यूपी: अतीक अहमद के करीबी और राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल कवि ने किया सरेंडर, 18 साल से था फरार

भाई से झगड़ा हुआ तो बहन ने चबा लिया पूरा मोबाइल, पेट का ऑपरेशन करने में डॉक्टर्स के भी छूटे पसीने

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement