गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गुजरात की गढडा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी के गादीपति शंभूनाथ जी टुण्डिया ने आम आदमी पार्टी के रमेश परमार को 26694 वोटों से हराया है। बीजेपी के गादीपति शंभूनाथ जी टुण्डिया को 64386 वोट मिले हैं वहीं आम आदमी पार्टी के रमेश परमार को 37692 वोट मिले। गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुछ सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
गढडा सीट पर बीजेपी ने अपने सिटिंग एमएलए को बदल दिया था। भाजपा ने सिटिंग एमएलए आत्माराम परमार की जगह झांझरका गांधी के गादीपति शंभूनाथ जी टुण्डिया को अपना उम्मीदवार बनाया, जो उनके लिए सही साबित हुआ। वहीं कांग्रेस ने जगदीशभाई मोतीभाई चावड़ा को और आम आदमी पार्टी ने रमेश परमार को पर भरोसा जताया था। दूसरी ओर 2017 में विजयी कैंडिडेट प्रवीण मारू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को 2020 में हार मिली थी।
2020 के उपचुनाव की बात करें तो Gadhada (SC) में कुल 56.08 प्रतिशत वोट पड़े। 2020 में भारतीय जनता पार्टी से आत्माराम माखनभाई परमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के मोहनभाई शंकरभाई सोलंकी को 23000 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया था। इससे पहले 2017 के चुनावों में कांग्रेस के प्रवीणभाई मारू को 69457 मतों के साथ करीब 50 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं भाजपा के आत्माराम परमार को 60033 वोट मिले थे।