
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। फैसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस से रिश्ते खत्म करने के बारे में ऐलान किया। फैसल अहमद पटेल के काफी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज होने की खबरें सामने आ रही थीं। कांग्रेस छोड़ने को लेकर फैसल ने कहा कि उन्होंने बहुत दर्द और पीड़ा के साथ कांग्रेस के लिए काम बंद करने का फैसला किया है।
क्या बोले फैसल पटेल?
कांग्रेस छोड़ने को लेकर किए गए अपने ट्वीट में फैसल पटेल ने कहा- "बहुत दर्द और पीड़ा के साथ, मैंने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का फैसला किया है। यह कई वर्षों तक एक कठिन यात्रा रही है। मेरे दिवंगत पिता अहमद पटेल ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए काम करते हुए दिया। मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की लेकिन हर कदम पर मुझे नकार दिया गया। मैं किसी भी संभव तरीके से लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा की तरह मेरा परिवार रहेगी। मैं उन सभी कांग्रेस नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।"
पहले भी दिया था पार्टी छोड़ने का संकेत
कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने इससे पहले भी पार्टी छोड़ने का संकेत दिया था। करीब दो साल पहले अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर फैसल ने कहा था कि वह इंतजार करते हुए थक चुके हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है और ऐसे में उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं। उन्होंने ट्वीट किया था- ‘‘इंतजार करते हुए थक गया हूं। शीर्ष नेतृत्व से कोई उत्साह नहीं मिला। मेरे विकल्प खुले हुए हैं।’’
कौन थे अहमद पटेल?
अहमद पटेल लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और पार्टी के संकटमोचक रहे थे। अहमद पटेल का कोविड संक्रमण के बाद स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण 25 नवंबर, 2020 को 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। पटेल 1993 से पांच बार लगातार गुजरात से राज्यसभा के सदस्य थे। इससे पहले वह 1977, 1980 और 1984 में लगातार तीन बार गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से सांसद बने थे।
ये भी पढ़ें- 'मुस्लिमों से 'वक्फ' को छीनने के लिए विधेयक लाया जा रहा', असदुद्दीन ओवैसी का आरोप