Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेति रोसैया का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कोनिजेति रोसैया का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव समेत कई नेताओं ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 04, 2021 20:05 IST
Konijeti Rosaiah, Konijeti Rosaiah Death, Rosaiah Passes Away, Andhra CM Rosaiah- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/INC_ANDHRA अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का निधन हो गया।

Highlights

  • शनिवार की सुबह रोसैया बीमार पड़े और एक निजी अस्पताल ले जाते समय उन्होंने आखिरी सांस ली।
  • वाई एस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद रोसैया 3 सितंबर 2009 से 25 नवंबर 2010 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।
  • कोनिजेति रोसैया 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे।

हैदराबाद: अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का शनिवार को निधन हो गया। रोसैया 88 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह रोसैया बीमार पड़े और एक निजी अस्पताल ले जाते समय उन्होंने आखिरी सांस ली। वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे। रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी। वाई एस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद वह 3 सितंबर 2009 से 25 नवंबर 2010 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।

राज्य सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी समेत कई नेताओं ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण ने भी रोसैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने हैदराबाद स्थित रोसैया के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही दिवंगत नेता की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ कराने के निर्देश दिये। बयान के मुताबिक, राज्य सरकार ने 3 दिवसीय शोक की घोषणा की है। रोसैया का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर किया जाएगा।


कांग्रेस नेताओं ने रोसैया की याद में रखा 2 मिनट का मौन
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि रविवार को अंतिम दर्शन के लिए रोसैया का पार्थिव शरीर तेलंगाना के पार्टी मुख्यालय गांधी भवन में लाया जाएगा, जहां पार्टी नेता एवं अन्य उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। रोसैया के निधन पर शोक जताते हुए तेलंगाना में कांग्रेसी नेताओं ने अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सफलता और योगदान के लिए वरिष्ठ नेता को याद किया। संसद सत्र में भाग लेने दिल्ली पहुंचे तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एवं सांसद रेवंत रेड्डी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने हैदराबाद पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने रोसैया की याद में पार्टी मुख्यालय में 2 मिनट का मौन रखा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement