Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सीएम गहलोत पढ़ने लगे थे पिछले साल का बजट, निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ऐसे ली चुटकी

सीएम गहलोत पढ़ने लगे थे पिछले साल का बजट, निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ऐसे ली चुटकी

राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण की शुरुआत में पुराने बजट से कुछ लाइनें पढ़े जाने के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुटकी ले ली।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Feb 10, 2023 17:55 IST, Updated : Feb 10, 2023 17:55 IST
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Image Source : SANSAD TV लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट भाषण की शुरुआत में पुराने बजट से कुछ लाइनें पढ़े जाने के मुद्दे पर चुटकी ले ली। इस मुद्दे पर शुक्रवार को लोकसभा में कटाक्ष करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, "भगवान करें कि किसी से ऐसी गलती न हो।" सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। वित्त मंत्री के जवाब के दौरान जब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम का मुद्दा उठाया तब निर्मला सीतारमण ने ये तंज कसा। 

सीतारमण बोलीं- राजस्थान में तो बहुत गड़बड़ है

वित्त मंत्री ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सरकारों द्वारा हाल में पेट्रोल-डीजल पर ‘मूल्य वर्द्धित कर’ (VAT) बढ़ाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जून 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं जबकि विपक्ष शासित अनेक राज्यों में स्थिति उलटी है। जब सत्तापक्ष के कुछ सदस्य इस संबंध में राजस्थान का जिक्र कर रहे थे तब सीतारमण ने कहा, ‘‘राजस्थान में बहुत गड़बड़ है, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा जा रहा है। गलती किसी से भी हो सकती है। लेकिन भगवान करें कि ऐसी गलती नहीं हो। ऐसा नहीं होना चाहिए कि पिछले साल का बजट पढ़ना पड़े।" 

भाजपा सांसद बोले- राजस्थान में ‘बजट लीक’ हो गया
इससे पहले, बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने कहा था कि राजस्थान में ‘पेपर लीक’ तो छोड़िए अब ‘बजट लीक’ हो गया। राजस्थान की चुरू लोकसभा से सदस्य कस्वां ने दावा किया कि राजस्थान पिछले चार साल में भ्रष्टाचार, महिला विरोधी अपराध और बेरोजगारी के मामले में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा, ‘‘आज हद तब हो गई जब मुख्यमंत्री जी पिछले साल का बजट पढ़ने लगे। मुख्यमंत्री जी को आठ मिनट के बाद समझ आया कि कौन सा बजट पढ़ना है। यह हालत कांग्रेस सरकार की है।’’ 

पुराने बजट से भाषण पढ़ते रहे सीएम गहलोत 
बता दें कि राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को बजट भाषण की शुरुआत में पुराने बजट से कुछ पंक्तियां पढ़े जाने को लेकर भाजपा के विधायकों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के लिए स्थगित करनी पड़ी। बहरहाल, मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा घटना पर 'खेद' जताए जाने के बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू हुई और गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया।

ये भी पढ़ें-

CM गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट, मुख्य सचिव को किया तलब, अब अधिकारियों पर गिरेगी गाज

VIDEO: बजट के बाद गहलोत सरकार ने बांटे 'सरप्राइज' बैग, विधायकों की लगी लंबी कतारें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement