Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राज्यसभा और लोकसभा में जोरदार बहस, सद्गुरु बोले- संसद में व्यवधान देखना निराशाजनक

राज्यसभा और लोकसभा में जोरदार बहस, सद्गुरु बोले- संसद में व्यवधान देखना निराशाजनक

राज्यसभा और लोकसभा में इन दिनों खूब बहस देखने को मिल रहा है। इस बीच ईशा योगा सेंटर के संस्थापक सद्गुरु ने कहा कि भारतीय संसद में व्यवधान देखना निराशाजनक है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 12, 2024 15:40 IST, Updated : Dec 12, 2024 15:40 IST
Fierce debate in Rajya Sabha and Lok Sabha Sadhguru said Disappointing to see disruption in Parliame- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ईशा योगा सेंटर के संस्थापक सद्गुरु

राज्यसभा और लोकसभा में शीतकालीन सत्र जारी है। इस दौरान सदन में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष द्वारा राज्यसभा में राज्यसभा के अध्यक्ष व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इस मामले पर खूब विवाद देखने को मिल रहा है। इससे पहले कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। इसका बाद राज्यसभा के चेयरमैन ने भी पलटवार किया है। जयपुर में जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ ताकतें देश की तरक्की को पचा नहीं पा रही है। धनखड़ ने नाम लिए बिना इशारों में विपक्ष पर आरोप लगाया कि देश को खंडित करने का, देश की संस्थाओं को अपमानित करने की साजिश हो रही है।

सद्गुरु ने दिया बयान

इस मामले पर अब ईशा योगा सेंटर के संस्थापक सद्गुरु ने बयान दिया है। सद्गुरु ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'भारतीय संसद में व्यवधान देखना निराशाजनक है, खासकर तब जब हम दुनिया के लिए लोकतंत्र का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखते हैं। भारत के धन सृजनकर्ता और रोजगार प्रदाता राजनीतिक बयानबाजी का विषय नहीं बनने चाहिए। अगर कोई विसंगतियां हैं, तो उन्हें कानून के दायरे में निपटाया जा सकता है, लेकिन उन्हें राजनीतिक फुटबॉल नहीं बनना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय व्यवसाय फले-फूलें। यही एकमात्र तरीका है जिससे भारत भव्य भारत बनेगा।'

जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बहस

राज्यसभा में इस बहसबाजी के बीच जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि जॉर्ज सोरो का सोनिया गांधी से क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन का अपमान किया गया है। हम निंदा प्रस्ताव लाएंगे। नड्डा ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। देश को भटकाने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसे देश माफ नहीं करेगा। जेपी नड्डा के बयान पर मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में कहा कि सरकार सदन को चलाना नहीं चाहती। खरगे ने कहा कि भाजपा असली मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने का काम कर रही है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement