Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'अभिव्यक्ति शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए', राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मिमिक्री की घटना पर जताया दुख

'अभिव्यक्ति शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए', राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मिमिक्री की घटना पर जताया दुख

संसद परिसर में टीएमसी सांसद द्वारा राज्यसभा के सभापति का मजाक उड़ाने घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा अभिव्यक्ति शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 20, 2023 11:07 IST, Updated : Dec 20, 2023 11:14 IST
Draupadi Murmu, President
Image Source : PTI द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अभिव्यक्ति के दौरान गरिमा का ख्याल रखना चाहिए और यह शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। 

Related Stories

संसद परिसर में उपराष्ट्रपति के अपमान से निराशा हुई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा-"जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति की गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं।"

मंगलवार को संसद के बाहर मकर द्वारा पर विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में सांसद इकट्ठे होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ के हावभाव की मिमिक्री की थी। इस मिमिक्री का वीडियो वायरल होने लगा। मिमिक्री के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे। जिस वक्त कल्याण बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे वहां विपक्ष के काफी सांसद मौजूद थे। 

पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ से बात की

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर उपराष्ट्रपति से फोन पर बात की और दुख जताया। उन्होंनेने कहा कि वे भी पिछले 20 साल से इस तरह का अपमान सह रहे हैं, लेकिन अपना फर्ज निभाते रहे। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस मामले पर खुद जगदीप धनखड़ ने भी सदन के अंदर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि मैंने अभी एक टीवी चैनल पर देखा कि एक सांसद राज्यसभा के चेयरमैन का मजाक उड़ा रहे थे और आपके एक नेता उसका वीडियो बना रहे थे। धनखड़ ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि उन्हें सदबुदिध् मिले। चेयरमैन का पद अलग होता है। पक्ष और विपक्ष के तौर पर राजनीतिक दल एक दूसरे से भिड़ सकते हैं, लेकिन इससे चेयरमैन को दूर रखना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement