Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Exclusive: कांग्रेस के 'तानाशाह' वाले आरोपों पर बोले PM मोदी, जानें विपक्ष के लिए क्या कहा

Exclusive: कांग्रेस के 'तानाशाह' वाले आरोपों पर बोले PM मोदी, जानें विपक्ष के लिए क्या कहा

लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने India TV से Exclusive बात भी की। पीएम मोदी ने बार-बार विपक्ष के द्वारा उनको तानाशाह कहे जाने पर भी जवाब दिया।

Reported By : Meenakshi Joshi Edited By : Amar Deep Published : May 14, 2024 16:35 IST, Updated : May 14, 2024 17:01 IST
India TV के साथ पीएम मोदी की Exclusive बातचीत।
Image Source : INDIA TV India TV के साथ पीएम मोदी की Exclusive बातचीत।

वाराणसी: देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच जहां सभी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के नेताओं के द्वारा पीएम मोदी को समय-समय पर तानाशाह कहकर बुलाया जाता है। वहीं कांग्रेस नेताओं के द्वारा बार-बार तानाशाह कहे जाने पर पीएम मोदी ने खुलकर जवाब दिया है। दरअसल, मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी ने India TV से Exclusive बातचीत की। इंडिया टीवी से बात करते हुए पीएम मोदी ने खुद को तानाशाह कहे जाने पर कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। 

'उनकी डिक्शनरी में यही मुख्य शब्द है'

पीएम मोदी से जब उनको 'तानाशाह' कहे जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'उनकी (कांग्रेस) डिक्शनरी में यही मुख्य शब्द है और इसलिए जब वो एक चुने हुए प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा बोलते हैं तब वह देश के नागरिकों का अपमान करते हैं, देश के मतदाताओं का अपमान करते हैं। क्या भारत के मतदाता ऐसे हैं कि किसी तानाशाह को देश दे दें? भारत के मतदाता इतने समझदार हैं कि तानाशाही का एक कृत्य इस देश में 1975 में हुआ तो दो साल के भीतर-भीतर इस देश ने उस तानाशाही को उखाड़ करके फेंक दिया।'

'भारत के लोगों की समझदारी का अपमान'

इस मामले पर आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत के लोगों के रगों में लोकतंत्र है, इसलिए अगर कोई कहे कि भारत की जनता अबोध है कि वह तानाशाहों को चुनती है तो ये भाषा मोदी को गाली नहीं है ये देश के कोटि-कोटि लोगों को गाली है। एक ऐसा व्यक्ति जो लगातार रिकॉर्ड बहुमत से लंबे काल तक एक राज्य का सीएम बनकर रहा, एक ऐसा व्यक्ति जिसे लगातार 10 सालों से देश की जनता जिता रही है, इसका मतलब आप मोदी का अपमान नहीं कर रहे हैं, आप भारत के लोगों की समझारी का अपमान कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- 

Exclusive: नामांकन के बाद PM मोदी का सबसे इमोशनल इंटरव्यू, जानें क्या बोले पीएम

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन, ये चार लोग बने प्रस्तावक

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement