Friday, July 05, 2024
Advertisement

Exclusive: यूपी-बिहार का 'यादव' किधर जा रहा है? जानें एमपी के CM मोहन यादव ने क्या कहा

लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने India TV से Exclusive बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने यूपी-बिहार के यादव वोट बैंक को लेकर अपनी बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर भी हमला बोला।

Reported By : Meenakshi Joshi Edited By : Amar Deep Updated on: May 20, 2024 11:43 IST
एमपी के सीएम मोहन यादव का Exclusive इंटरव्यू।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एमपी के सीएम मोहन यादव का Exclusive इंटरव्यू।

नई दिल्ली: देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी 400 पार का नारा दे रही है। इसी क्रम में भाजपा ने यूपी-बिहार के यादव वोट बैंक को साधने के लिए एमपी में मोहन यादव को सीएम बनाया। वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। यूपी-बिहार के यादव वोट को लेकर मोहन यादव की क्या राय है। यूपी-बिहार में यादव वोट बीजेपी के साथ है या लालू-अखिलेश के साथ, इस सभी सवालों का सीएम मोहन यादव ने खुलकर जवाब दिया। मोहन यादव ने इंडिया टीवी से Exclusive Interview में क्या कहा देखें...

2024 में क्या है जनता का मूड

एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'मैं 8 राज्यों में घूम कर आ रहा हूं और पूरे देश का मूड ऐसा है कि मुझे गर्व होता है 2014 में पीएम मोदी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और देश को विकास की ऐसी दिशा में लेकर गए कि अब पूरा देश मोदी के विकास को पसंद कर रहा है। एक बार फिर रिकॉर्ड जीत की तरफ माननीय मोदी जी बढ़ रहे हैं।' दो बार सरकार बनने के बाद इस बार जनता का मूड बताते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है, सबसे युवा देश भारत है। सभी वर्ग मोदी जी के साथ जुड़कर के फिर एक बार मोदी सरकार की ओर बढ़ रहे हैं।'

यूपी के यादव वोट पर अखिलेश कॉन्फिडेंट

यूपी के यादव वोट को लेकर अखिलेश काफी कॉन्फिडेंट हैं, इस बात पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'चुनाव से पहले कॉन्फिडेंस दिखाना पड़ता है, लेकिन रिकॉर्ड बताता है कि 2014 में क्या हुआ, 2017 में भी हमारी सरकार बनी, 2019 में भी वही हुआ और 2024 में भी हमारी सरकार बनने जा रही है।' सपा के यूपी की 79 सीटें जीतने की बात पर सीएम ने कहा कि 'अगर आत्मविश्वास होता तो अकेले लड़ते, वो कांग्रेस के साथ क्यों गए। वो भी ऐसी पार्टी जो पतन में जा रही है, उसके साथ जा रहे हैं। वो सिर्फ जनता को भरमाने का प्रयास कर रहे हैं।'

बिहार का यादव वोट बैंक और परिवारवाद

बिहार में यादव वोट बैंक को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'मोदी जी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और इसका उदाहरण मैं खुद हूं। ये चुनाव सिर्फ 20-25 परिवार और भारतीय जनता पार्टी के साथ हो रहा है। वो अपने परिवार को आगे बढ़ाते हैं, बाकी किसी को मौका नहीं देते हैं। देश ने ये मान लिया है भारतीय जनता पार्टी सभी को मौका देती है, इसलिए हमारी सरकार बनने जा रही है।' परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर हमला करते हुए मोहन यादव ने कहा कि 'जनता ये मानती है लोकतंत्र में हर एक परिवार को मौका मिलना चाहिए, एक ही परिवार का व्यक्ति क्यों चुनाव लड़ेगा। पुराने लोगों ने अपने राज्य छोड़े थे, लेकिन ये लोग नए राजा-महाराज बनते जा रहे हैं।'

मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर कब्जा

मध्य प्रदेश के चुनाव के बारे में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हमने एमपी की 27 सीटें जीतीं, इसके बाद 2019 के चुनाव 28 सीटों पर जीत दर्ज की और अब इस बार 2024 के चुनाव से पहले जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे ये तय है कि हम मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज कर रहे हैं।' पांच सीटों राजगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन और मंडला पर टफ कम्पटीशन को लेकर मोहन यादव ने कहा कि 'पहली बार ऐसा हुआ कि कांग्रेस 29 की बजाय 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट तो लड़ने से पहले की छोड़कर भाग गए हैं। कांग्रेस का मनोबल किस प्रकार से गिरा हुआ है ये आप समझ सकते हैं।'

यहां देखें पूरा इंटरव्यू- 

यह भी पढ़ें- 

'भाजपा जितनी मजबूत होगी, सनातन धर्म उतना मजबूत होगा', बीजेपी नेता अन्नामलाई का बड़ा बयान

'सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि..' राहुल गांधी ने चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को फिर दी वॉर्निंग

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement