नई दिल्ली: देश में सात चरणों के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो गया है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है। इस बीच आज भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया टीवी से खास बातची की। इस दौरान उन्होंने 400 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया। इसके साथ ही इंडी गठबंधन पर भी उन्होंने निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि 'हर क्षेत्र में देश विकास की राह पर अग्रसर है। ये सब पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।'
हर आंकड़े होंगे ध्वस्त
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि 'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। भारत आज पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। देश के 140 करोड़ लोगों का विश्वास आज पीएम मोदी के साथ है। पीएम मोदी वैश्विक कठिनाई का समाधान भी कर रहे हैं। आज पूरे देश की जनता का विश्वास पीएम मोदी के नेतृत्व में है और पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।' ज्योतिरादित्या सिंधिया ने कहा कि 'ये पहली बार हुआ है कि एक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीन बार सरकार बनी हो और हर बार आंकड़े बढ़े हैं। 2014 में हम 282 पर थे, 2019 में 303 हुए और इस बार उस आंकड़े को भी ध्वस्त करने जा रहे हैं।'
सिंधिया ने गठबंधन को बताया ठगबंधन
इंडी गठबंधन को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'वो भूल गए हैं कि ये जो ठगबंधन है, इनकी ना कोई विचारधारा है, ना कोई संकल्प है। इनका सिर्फ स्वार्थ है और वो स्वार्थ कुर्सी का है। ये पीएम मोदी को रोकना चाहते हैं, लेकिन उनके साथ देश की 140 करोड़ जनता है। 48 घंटे बाद ये साबित हो जाएगा।' इंडी के नेता 295 सीटों का दावा कर रहे हैं, जब इस बात लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'पुरानी हिंदी की कहावत है मुंगेरी लाल के हसीन सपने। अगर वो सपने देख रहे हैं तो क्या कर सकते हैं।'
एमपी और यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत
एमपी की छिंदवाड़ा सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा कि 'पीएम के नेतृत्व में भाजपा छिंदवाड़ा सहित एमपी की सभी सीटें जीतेगी। चुनाव में जो जीतता है वो सिकंदर होता है और इस बार भाजपा एक-एक सीट पर अपना परचम लहराने जा रही है।' जब उनसे पूछा गया कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी क्यों फेल हो रही है? इस पर सिंधिया ने कहा कि 'देश की जनता और यूपी की जनता उत्तर दे रही है। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक 10 सालों में जो विकास हुआ, जो प्रदेश गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था, आज विकास, अमन और शांति उसका प्रतीक है। यूपी में भी बीजेपी नया रिकॉर्ड स्थापित करने जा रही है।'
यहां देखें ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा इंटरव्यू-
यह भी पढ़ें-
आंध्र प्रदेश की राजधानी नहीं रहा हैदराबाद, तेलंगाना सरकार ने 'लेक व्यू' पर कब्जा करने का दिया आदेश