Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उद्धव ठाकरे ने कर दी बड़ी डिमांड, बोले- चुनाव आयुक्त का चुनाव होना चाहिए

उद्धव ठाकरे ने कर दी बड़ी डिमांड, बोले- चुनाव आयुक्त का चुनाव होना चाहिए

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है, ''वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात बाद में होनी चाहिए, पहले चुनाव आयुक्त का चुनाव होना चाहिए।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 17, 2024 18:18 IST, Updated : Dec 17, 2024 21:53 IST
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे।
Image Source : PTI शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में 'वन नेशन वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को पेश कर दिया गया है।  केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ये बिल पेश किया है। मोदी सरकार ने कहा है कि इस बिल को व्यापक विचार-विमर्श के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी कि JPC के पास भेजा जाएगा। वन नेशन वन इलेक्शन जुड़े संशोधन विधेयक पर विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं, अब शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी इस मुद्दे पर राय रखी है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पहले देश में चुनाव आयुक्त का चुनाव होना चाहिए।

क्या बोले उद्धव ठाकरे?

शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए नागपुर पहुंचे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- "वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात बाद में होनी चाहिए, पहले चुनाव आयुक्त का चुनाव होना चाहिए। अगर राष्ट्रपति चुना जा सकता है तो चुनाव आयुक्त क्यों नहीं? अगर लोगों को ईवीएम पर संदेह है तो उन्हें दूर करना चाहिए। एक बार बैलट पेपर पर चुनाव कराना चाहिए। अगर उन्हें उतना ही बहुमत मिल जाए तो इसके बाद कोई सवाल नहीं करेगा।"

समर्थन में 269 और विरोध में 198 वोट

लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले लोकसभा में 'वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश' कर दिया गया। विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद इस बिल को स्वीकार करने के लिए वोटिंग कराई गई। बिल के समर्थन में 269 और विरोध में 198 वोट पड़े हैं।

वीर सावरकर को मिले भारत रत्न- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि  वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए। उद्धव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि  देवेंद्र फडणवीस सीएम थे तब उन्होंने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखे थे। फिर भी वीर सावरकर को भारत रत्न नहीं दे रहे। बीजेपी को वीर सावरकर पर बोलने का हक नहीं है।

ये भी पढ़ें- CM देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, बेटे आदित्य भी साथ, सियासी अटकलें तेज

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement