Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राज्यसभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख

राज्यसभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख

चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव तीन सितंबर को होंगे और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 और 27 अगस्त है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 07, 2024 14:48 IST, Updated : Aug 07, 2024 16:33 IST
राज्यसभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा
Image Source : PTI राज्यसभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा

नई दिल्लीः भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव 3 सितंबर को होंगे। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 और 27 अगस्त है। 14 अगस्त से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 21 अगस्त नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 

इन राज्यों में होगा चुनाव

राज्यसभा उपचुनाव असम और महाराष्ट्र में दो सीट, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा में एक-एक सीट पर होगा। हरियाणा, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा में बीजेपी उम्मीदवार के जीतने की संभावना है क्योंकि इन राज्यों में भाजपा की सरकार है और संख्या बल बीजेपी के पक्ष में है। 

ये राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं लोकसभा सांसद

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा, मीसा भारती, बिप्लब कुमार देब, केसी वेणुगोपाल सहित मौजूदा सदस्यों के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण राज्यसभा की दस सीटें खाली हो गईं। जबकि दो सीटें सदस्यों के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई है। 

राजस्थान में बीजेपी का पलड़ा भारी

राजस्थान में राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव तीन सितंबर को होगा। यह सीट कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने के कारण खाली हुई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 14 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। राज्यसभा उप चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी। अधिकारी ने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान तीन सितंबर को प्रातः नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा तथा मतगणना इसी दिन शाम में होगी।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफे दिए जाने के कारण रिक्त हुई सीट के लिए यह उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 115 व कांग्रेस के 66 विधायक हैं। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो व राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है। निर्दलीय विधायकों की संख्या आठ है जबकि पांच सीट खाली हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement