Highlights
- पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा
- 25 अक्टूबर से शुरू हो रही नामांकन की प्रक्रिया
Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इलेक्शन कमीशन ने प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी बीच कांग्रेस और भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया और अपनी-अपनी जीत की उम्मीद जताई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने गृह प्रदेश के लोगों का आह्वान किया कि वे राज्य की प्रगति में योगदान देने वाली सरकार को चुनें।
नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘मैं राज्य की जनता से प्रदेश की प्रगति और उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूं।’’
'कांग्रेस दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी'
कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला(Rajeev Shukla) ने दावा किया कि उनकी पार्टी इस चुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। 25 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो रही है और मतदान 12 नवंबर को होगा। कांग्रेस इस घोषणा का स्वागत करती है। कांग्रेस पहले से ही तैयारियां शुरू कर चुकी थी और अब चुनाव के लिए तैयार है।’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी। प्रियंका गांधी पूरे राज्य में प्रचार करेंगी।’’
'हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं'
हिमाचल प्रदेश में अपना पैर जमाने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह चुनाव के लिए तैयार है। पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’ निर्वाचन आयोग(EC) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी।