झारखंड में जारी सियासी तूफान के बीच आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए पहुंची हुई है। बता दें कि लापता होने की खबरों के बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ पर सहमति जताई थी। कथित भूमि घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। ईडी की टीम सोमवार को सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। हालांकि, हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी जल्द ही हेमंत की गिरफ्तारी कर सकती है।
हेमंत के गढ़ में पूछताछ
जमीन घोटाला मामले में रांची में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ कर रही है। सोरेन की तरफ से सोमवार को ED को मिले ईमेल में बुधवार दोपहर 1 बजे पूछताछ के लिए मौजूद रहने का जिक्र किया था। जानकारी के मुताबिक, ED की रांची ऑफिस के अधिकारी ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालात को देखते हुए पूरे रांची में धारा 144 लागू कर दी गई है।
अर्धसैनिक बलों की तैनाती
हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले ही पूरे शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। ED ने सोरेन से उनके गढ़ में पूछताछ के लिए अपने अधिकरियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर केंद्र से एक्स्ट्रा फोर्स की मांग की थी। बता दें कि इससे पहले बंगाल के उत्तर 24 परगना में ईडी की टीम पर हमला हो चुका है। ऐसे में ED किसी भी तरह का खतरा मोल लेना नहीं चाहती होगी।
क्या पत्नी को देंगे सीएम का पद?
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन के सहयोगी दलों के विधायकों ने मंगलवार को एक बैठक में हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। इन विधायकों ने मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच बिना किसी के नाम वाले एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए। इससे पहले आज कल्पना सोरेन विधायकों की एक बैठक में शामिल हुईं। बता दें वह विधायक नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर JMM का प्लान बी तैयार, विधायकों से कराए बिना नाम वाले समर्थन पत्र पर साइन
ये भी पढ़ें- विधायकों संग बैठक कर रहे हेमंत सोरेन, इधर भाजपा ने जारी किया गुमशुदगी का पोस्टर