Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेताओं की पदयात्रा के साथ ही यहां उनके सफेद रंग के कपड़े, स्पोर्ट्स जूते और खादी के थैले आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह 118 अन्य "भारत यात्रियों'' और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।
यात्रा के लिए दो जोड़ी जूते लेकर निकले हैं राहुल
यात्रा शुरू करने के समय राहुल गांधी ने सफेद रंग की टीशर्ट, गहरे नीले रंग का पैंट पहन रखी थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इस यात्रा के लिए दो जोड़ी जूते लेकर निकले हैं और गुरुवार को उन्होंने जो जूते पहने थे वो ‘एसिक्स’ ब्रांड के स्पोर्ट्स जूते थे। सूत्रों ने यह भी बताया कि राहुल गांधी समेत जो 119 ‘भारत यात्री’ इस यात्रा पर निकले हैं उनके लिए सफेद रंग का ड्रेसकोड तय किया गया है। राहुल गांधी के साथ जो 118 ‘भारत यात्री’ हैं उनमें से ज्यादातर पुरुषों ने कुर्ता पायजामा पहन रखा था तो महिलाओं ने साड़ी या सलवार-सूट पहन रखा था। इस यात्रा में शामिल ज्यादातर कांग्रेस नेताओं ने स्पोर्ट्स जूते पहने थे क्योंकि शायद उनके जेहन में यह बात थी कि इन्हें लंबी यात्रा करनी है।
'मैं बिहारी हूं और मुझे किसी खास तरह के जूते की जरूरत नहीं'
जूतों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता और ‘भारत यात्री’ कन्हैया कुमार ने कहा, ‘‘मैं बिहारी हूं और मुझे किसी खास तरह के जूते की जरूरत नहीं है। हम बिहारी लोग हमेशा लंबी यात्रा के लिए तैयार रहते हैं।’’ यात्रा के पहले दिन कांग्रेस नेता सचिन राव नंगे पैर चले।
कांग्रेस ने ‘भारत यात्रियों’ को दिया खादी का थैला
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश इस यात्रा में ‘अतिथि यात्री’ के रूप में शामिल हैं। उन्होंने एडिडास ब्रांड के जूते पहन रखे थे। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पाया कि लंबी यात्रा के लिए एडिडास का जूता बहुत सुगम है। मैं संसद में जाने के दौरान भी बस्ते का उपयोग करता था, लेकिन ये जूते कुछ अलग हैं।’’ कांग्रेस ने ‘भारत यात्रियों’ को खादी का थैला भी दिया है जिसमें एक पानी का बोतल, एक छाता और एक जोड़ी टीशर्ट है।