Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली में अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे की मीटिंग, बैठक में देवेंद्र फडणवीस- अजीत पवार भी मौजूद रहे

दिल्ली में अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे की मीटिंग, बैठक में देवेंद्र फडणवीस- अजीत पवार भी मौजूद रहे

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका साफ कर दी थी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है।

Reported By : Devendra Parashar, Sachin Chaudhary Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 28, 2024 22:01 IST, Updated : Nov 29, 2024 0:12 IST
अमित शाह से मिलते एकनाथ शिंदे और फडणवीस
Image Source : INDIA TV अमित शाह से मिलते एकनाथ शिंदे और फडणवीस

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा करने के लिए एकनाथ शिंदे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग हुई। देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार भी मीटिंग में शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम को लेकर स्थिति साफ होने की उम्मीद है। भाजपा नेता देवेन्द्र फड़णवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे है। सूत्रों के अनुसार, फड़णवीस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है सिर्फ आधिकारिक ऐलान किया जाना बाकी है। 

शिंदे बोले- सरकार गठन में कोई समस्या नहीं होगी

दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार गठन में कोई समस्या नहीं होगी। सब सकारात्मक चर्चा होगी । लाडली बहनों का लाड़ला भाई दिल्ली पहुंच चुका है जो बैठक में तय होगा आपको बता देंगे। मैंने पहले भी कल बताया था कि मेरे लिये लाड़ला भाई यही सबसे बड़ा पद है।

एकनाथ शिंदे बनाए जा सकते हैं डिप्टी सीएम

जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय मिल सकते हैं। जबकि अजीत पवार गुट की तरफ से वित्त मंत्रालय और कृषि मंत्रालय समेत कई अहम विभाग मांगे जा रहे हैं। वहीं बीजेपी के खाते में गृह मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालय जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार नई सरकार में डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। 

जेपी नड्डा और अमित शाह मिलते महायुति के नेता

Image Source : INDIA TV
जेपी नड्डा और अमित शाह मिलते महायुति के नेता

बीजेपी का सीएम बनना लगभग तय

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद फड़णवीस सीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संकेत दिया कि वह इस पद की दौड़ में नहीं हैं। शिंदे ने कहा कि वह "संतुष्ट" हैं और निर्णय लेने की प्रक्रिया में बाधा नहीं डालेंगे, उन्होंने संकेत दिया कि अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। 

महायुति गठबंधन ने जीती है 230 सीटें

बता दें कि विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को 288 में से 230 सीटें हासिल कीं। भाजपा 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ा दल उभरी। एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सेना ने 57 जबकि एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement