मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा, 'उद्धव जी, तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं? देवेंद्र फडणवीस किसी के बीच में नहीं पड़ता है। अगर पड़ता है तो छोड़ता नहीं है। एक गाना है, सभी करते रासलीला, मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला।'
चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया
देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल पटना में विपक्ष की बैठक को मैंने परिवारवादी पार्टी कहा। उद्धव जी, तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं? कल मेरी पत्नी पर टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, 'उद्धव ठाकरे, मैं कांच के घर में नहीं रहता। कांच के घर में रहने वाले दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते। मेरा जीवन खुली किताब है, मैं तुम्हें सार्वजनिक चैलेंज करता हूं, मैं हूं ,मेरा परिवार है, तुम्हारे पास जो भी है खुल कर दिखाओ, जाहिर करके दिखाओ, मेरा खुला चैलेंज है तुम्हें, ध्यान रखना देवेंद्र फडणवीस किसी के बीच में पड़ता नहीं है, लेकिन पड़ता है तो छोड़ता नहीं है।'
शरद पवार को लेकर कही ये बात
फडणवीस ने कहा, 'मुझे आश्चर्य हुआ कि सरकार आने के बाद सेना वालों ने कहा कि बेमानी की, मुझे आश्चर्य हुआ कि राष्ट्रवादी कांग्रेस ने बोला कि बेमानी की, एक गाना है कि सभी करते हैं रासलीला, मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला। ऐसी अवस्था है यह।'
फडणवीस ने कहा, 'भूल गए 1978 में शरद पवार वसंतदादा पाटील के मंत्रिमंडल के 40 विधायकों को लेकर बाहर गए। उस समय के भारतीय जनता पक्ष के साथ सरकार तैयार की, 2 वर्ष सरकार चलाएं, इंदिरा गांधी ने बर्खास्त नहीं किया होता तो यह 5 वर्ष चलाए रहते।'
ये भी पढ़ें:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, आगरा में कहा- यहां प्यार की दुकान ना हो तो...