Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली: रोड शो के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, नड्डा बोले- एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारेंगे

दिल्ली: रोड शो के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, नड्डा बोले- एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारेंगे

पीएम मोदी ने पहले दिल्ली में मेगा रोड शो किया और फिर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि साल 2023 हमारे लिए अहम है। हम अब एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारेंगे।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 16, 2023 18:25 IST, Updated : Jan 16, 2023 18:27 IST
PM Modi
Image Source : ANI पीएम मोदी बैठक में शामिल हुए

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज दिल्ली में मेगा रोड शो किया। ये रोड शो पटेल चौक से शुरू होकर संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पर खत्म हुआ। इसके बाद पीएम मोदी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इस बैठक में तमाम केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों समेत बीजेपी के सभी राज्यों और केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। 

बैठक में क्या बोले बीजेपी नेता

जेपी नड्डा ने अपने उद्धाटन भाषण के दौरान कहा कि हमें 72 हजार बूथों को मजबूत करना है। कमजोर बूथ को ठीक करना है। एक लाख तीस हजार बूथ तक बीजेपी पहुंच गई है। इस बैठक के बारे में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। प्रसाद ने कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है।

देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया। अध्यक्ष नड्डा ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए पंच प्राणों पर भी प्रकाश डाला जिसमें औपनिवेशिक अतीत के निशानों से मुक्ति, भारत की परंपरा पर गर्व करना, विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता, विविधता में एकता और राष्ट्र के प्रति नागरिकों को जिम्मेदार बनाना शामिल है।

13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरस्वती जी के आदर्शों पर चलते हुए, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य किया गया है।'

प्रसाद ने बताया कि नड्डा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 220 करोड़ से अधिक खुराक देने वाले टीकाकरण कार्यक्रम का उदाहरण देते हुए न्यू इंडिया की कार्य संस्कृति पर भी प्रकाश डाला।

राम मंदिर पर भी बोले प्रसाद 

प्रसाद ने कहा कि गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को खत्म करते हुए 75 साल तक चले 'राजपथ' को बदल कर हमने 'कर्तव्य पथ' किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है।

उन्होंने कहा कि एक विकसित भारत का जो हमारा संकल्प था वो साकार होता दिख रहा है। रक्षा सौदे आज पूरी ईमानदारी के साथ हो रहे हैं। बॉर्डर रोड 3600 किलोमीटर तक बने हैं जबकि कांग्रेस के रक्षामंत्री ऐसा करना ही नहीं चाहते थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement