
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी और अगले 25 साल में पार्टी के लिए सत्ता में वापसी करना मुश्किल होगा। आठवले ने कहा, ‘‘राहुल गांधी कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो हम यह करेंगे। आपके सत्ता में आने का सवाल ही नहीं है। अगले 25 साल में आपके लिए सत्ता में आना बहुत मुश्किल है। जब तक मोदी जी और मैं साथ हैं, यह असंभव है।’’ दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी दिल्ली में चुनाव के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
क्या बोले रामदास आठवले
मंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अब भी कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन संविधान खतरे में नहीं है। संविधान को बदलने का अधिकार किसी को नहीं है।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि संविधान ने नए कानून बनाने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘संसद को पुराने कानूनों में संशोधन करने का अधिकार है और सरकार को भी यह अधिकार है। इसलिए संविधान को कोई खतरा नहीं है और राहुल गांधी इस तरह के बयान देकर अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ बाबा साहेब आंबेडकर जी का नाम लेने से काम नहीं चलेगा।’’
पीएम मोदी को लेकर क्या बोले रामदास आठवले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अन्य लोग, संविधान को लेकर राजनीतिक दुष्प्रचार कर रहे हैं। आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि जब आपकी सरकार इतने सालों तक सत्ता में थी, तब उन्होंने इसे क्यों नहीं बढ़ाया?। आपकी सरकार तो 2014 तक सत्ता में थी। आपने इसे नहीं बढ़ाया। उस समय तक, आपने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सशक्त नहीं बनाया?’’
(इनपुट-भाषा)