Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे’, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही कांग्रेस ने किया ट्वीट

‘आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे’, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही कांग्रेस ने किया ट्वीट

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा 'नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।'

Written By: Avinash Rai
Updated on: August 04, 2023 15:48 IST
Congress tweets as soon as Rahul Gandhi gets relief from Supreme Court- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही कांग्रेस ने किया ट्वीट

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। गौरतलब है कि मोदी सरनेम मानहानि केस की सुनवाई के बाद उन्हें सजा सुनाई गई थी और उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा 'नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।'

कांग्रेस ने किया ट्वीट

कांग्रेस पार्टी ने एक दूसरा ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में राहुल गांधी संसद भवन में एक तस्वीर हाथ में लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति गौतम अडानी के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, 'आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे'। यानी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के संसद में आने और सत्तादल से सवाल करने की बात कह रही है। बता दें कि राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें बधाई दी और कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि जीत सत्य की हुई है। 

अधीर रंजन चौधरी ने कही ये बात

वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कोर्ट का फैसला आने के बाद कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जो साजिश रची गई थी वो नाकाम हुई है। उनकी यह जीत भाजपा पर भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा, 'आज ही (शुक्रवार) वे लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे'। बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंच रहे हैं। इस मामले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। कोर्ट ने साबित कर दिया कि उनसे बड़ा कोई नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला देकर लोकतंत्र की आवाज को मजबूत किया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन का जिक्र करते हुए लिखा है कि I.N.D.I.A की आवाज अब फिर संसद में गूंजेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement