Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Congress targets PM Modi: पीएम मोदी ने अपने ही मंत्रियों पर साधा निशाना, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोभा नहीं देता: कांग्रेस

Congress targets PM Modi: पीएम मोदी ने अपने ही मंत्रियों पर साधा निशाना, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोभा नहीं देता: कांग्रेस

Congress targets PM Modi: कांग्रेस ने लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान किए जाने के बाद सोमवार को उन पर निशाना साधा।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: August 15, 2022 13:16 IST
Congress leader Pawan Khera- India TV Hindi
Image Source : PTI Congress leader Pawan Khera

Highlights

  • पीएम मोदी ने अपने ही मंत्रियों पर साधा निशाना: कांग्रेस
  • यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोभा नहीं देता: कांग्रेस
  • रोजगार और 15 लाख रुपये देने के वादे का क्या हुआ: कांग्रेस

Congress targets PM Modi: कांग्रेस ने लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान किए जाने के बाद सोमवार को उन पर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी ने अपने ही मंत्रियों और उनके पुत्रों पर हमला किया जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोभा नहीं देता। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री से लोग आज आठ साल का रिपोर्ट कार्ड दिए जाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके संबोधन से निराशा ही हाथ लगी। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज का दिन यह नहीं है कि राजनीतिक बातें की जाएं। लेकिन कुछ परंपराएं बदली जा रही हैं और यह करने वाले प्रधानमंत्री स्वयं हैं। पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री अपने ही शब्दों के शिकार होते चले जा रहे हैं और वह बहुत थके हुए दिखाई दे रहे थे।’’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उठाया सवाल

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री की बातें और शब्द थके हुए थे। कोई भाव नहीं है, कोई दिल में जज्बा और जुनून नहीं है क्योंकि उन्होंने जो वादे किए थे वो उन्हें खुद सताते होंगे।’’ खेड़ा ने सवाल किया, ‘‘कहां गया किसानों की आय दोगुनी करने का वादा? कहां गया सबको घर देने का वादा? कहां गया कालाधन वापस लाने का वादा ? रोजगार और 15 लाख रुपये देने के वादे का क्या हुआ? उन्होंने दावा किया कि ये तमाम वादे प्रधानमंत्री को न ठीक से बोलने देते हैं और न ही सोने देते हैं। खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री भाजपा की आंतरिक समस्या की बात कर रहे थे। एक व्यक्ति ने शायद लॉड्र्स में शतक लगाया होगा, इसलिए वह क्रिकेट में बड़े पद पर पहुंच गए। एक व्यक्ति का बेटा बहुत बड़े थिंकटैंक में है। अब प्रधानमंत्री का हमला क्या अपने ही मंत्रियों पर और अपने ही मंत्रियों के पुत्रों पर है?यह मोदी जी खुद बताएंगे।’’ 

पीएम ने गृह मंत्री के बेटे पर हमला किया: खेड़ा

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने अपने ही मंत्रियों पर हमला किया है। उन्होंने शायद गृह मंत्री के पुत्र पर हमला किया, रक्षा मंत्री के पुत्र पर हमला किया या किसी और पर हमला किया। स्वतंत्रता दिवस पर यह शोभा नहीं देता।’’ खेड़ा के अनुसार, ‘‘देश उम्मीद कर रहा था कि प्रधानमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे और आठ साल का हिसाब-किताब देंगे। प्रधानमंत्री ने आज पूरे देश और अपने समर्थकों को भी निराश किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण दिए गए हैं। वहां से निकले एक-एक शब्द ने देश की तकदीर लिखी। उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री परिपक्व भाषण देंगे। लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उन्होंने आज के दिन भी ऐसी बात की है।’’ 

आजादी के लिए किसने संघर्ष किया सबको पता है: खेड़ा

खेड़ा ने कहा, ‘‘आप महात्मा गांधी, पटेल, नेहरू और मौलाना आजाद का कद तो नहीं घटा पाएंगे. सबको पता है कि किसने आजादी के लिए संघर्ष किया, कौन जेल गया और किसने माफी मांगी और अंग्रेजों से पेंशन ली।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आज जब देश ‘‘अमृत काल’’ में प्रवेश कर रहा है तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर ले जाना उनकी संवैधानिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के प्रति नफरत का भाव पैदा नहीं होता, सामाजिक रूप से उसे नीचा देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, तब तक यह मानसिकता खत्म नहीं होने वाली है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement