Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Congress Slams PM Modi: कालाधन लाने के लिए कुछ नहीं कर सके तो काले कपड़ों को मुद्दा बना रहे हैं पीएम, मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Congress Slams PM Modi: कालाधन लाने के लिए कुछ नहीं कर सके तो काले कपड़ों को मुद्दा बना रहे हैं पीएम, मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Congress Slams PM Modi: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री के काले जादू वाले बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कालाधन तो ला नहीं सकें अब काले कपड़े को लेकर बेवजह की राजनीति कर रहे हैं।

Edited By: Pankaj Yadav
Published : Aug 10, 2022 19:44 IST, Updated : Aug 10, 2022 19:47 IST
Jairam Ramesh And Narendra Modi
Jairam Ramesh And Narendra Modi

Highlights

  • कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किया ट्वीट
  • प्रधानमंत्री के काले जादू वाले बयान पर साधा निशाना

Congress Slams PM Modi: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी को लेकर उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कालाधन वापस लाने के वादे को पूरा करने के लिए कुछ नहीं कर पाए तो अब वह काले कपड़ों को बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह काले कपड़े पहने हुए और गंगा में डुबकी लगाते देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने महंगाई के विरोध में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने को लेकर बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग काले जादू में विश्वास करते हैं वे कभी भी फिर से लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे। 

हताशा में कांग्रेस कर रही है काला जादू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कितना भी काला जादू कर ले वह जनता पर नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा, 'देश में अभी भी कुछ लोग हैं, जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं और निराशा में डूबे हुए हैं। वह सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी जनता जनार्दन ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी हताशा में ये लोग अब काले जादू की तरफ मुड़ रहे हैं।

जनता विश्वास नहीं करेगी

काले कपड़े पहन कर 5 अगस्त को कांग्रेस ने देशभर में रोजगार, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था। बुधवार को पीएम मोदी ने उसी पर तंज करसे हुए कहा, 'हमने 5 अगस्त को देखा कि कैसे काला जादू फैलाने का प्रयास किया गया। कांग्रेस वाले सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, वह अपनी निराशा-हताशा समाप्त कर लेंगे। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वो चाहे जितनी झाड़-फूंक कर लें, जितना काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, जनता का विश्वास उन पर अब दोबारा कभी नहीं बनेगा।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement