दिल्ली के आजादपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए रामेश्वर ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया था। बातचीत के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब रामेश्वर भावुक हो गए थे। इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर खूब निशाना साधा था। वायरल हुए रामेश्वर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुलाकात कीथी। इस मुलाकात का एक वीडियो शुक्रवार को राहुल गांधी ने शेयर किया है। इस वीडियो में रामेश्वर राहुल गांधी को सर करते हैं। ऐसे में राहुल गांधी रामेश्वर को कहते हैं कि मुझे सर क्यों कह रहे हैं, मेरा नाम राहुल है, मैं कोई सर नहीं हूं।
राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता से की बातचीत
राहुल गांधी से बात करते हुए रामेश्वर ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे अच्छी जिंदगी की तलाश में दिल्ली आए थे, लेकिन उनका जीवन पहले से ज्यादा खराब हो गया है। इसपर राहुल गांधी पूछते हैं कि पिछले 10 साल क्या किया। इसके जवाब में रामेश्वर कहते हैं कि इस दौरान ऐसा कोई काम नहीं है जो मैंने नहीं किया है। लेकिन अब मुझमें उर्जा नहीं है। इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने लिखा- जहां कुछ दिनों पहले महंगाई की मार से रामेश्वर जी की आंखों में आस ला दिया था जिसपर पूरा देश रोया था। वहीं अब जननायक राहुल गांधी से मिलकर उनके चेहरे पर छलकती खुशी भी पूरा देश देख रहा है। यही है मोहब्बत की ताकत, जो आपको आगे बढ़ना का हौसला और उम्मीद देती है। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने 14 अगस्त को रामेश्वर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी।