Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कांग्रेस क्यों बोली- क्रोनोलॉजी समझिए...

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, कांग्रेस क्यों बोली- क्रोनोलॉजी समझिए...

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कह कि भारत जोड़ो यात्रा में विज्ञान आधारित और मेडिकल साक्ष्य-आधारित दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Dec 22, 2022 21:04 IST, Updated : Dec 22, 2022 21:04 IST
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की। पीएम मोदी की इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। कांग्रेस ने कोविड-19 की ताजा स्थिति पर पीएम मोदी की बैठक किए जाने को लेकर कहा कि ‘आप क्रोनोलॉजी समझिए’ कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 के मामले कुछ महीने पहले सामने आ गए थे, लेकिन यह बैठक उस वक्त हुई है जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली में प्रवेश करने वाली है। 

अब आप क्रोनोलॉजी समझिए…

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कह कि भारत जोड़ो यात्रा में विज्ञान आधारित और मेडिकल साक्ष्य-आधारित दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा। रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीएफ.7 के चार मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल को एक पत्र लिखा। प्रधानमंत्री आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए…।’’ 

"मोदी सरकार जो कभी नहीं सुनती, अचानक मान गई"
जयराम रमेश ने दावा किया, ‘‘संसद कल सुबह 11:30 बजे अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो जाएगी। यह विपक्षी दलों की बहुत पहले की मांग थी क्योंकि ज़्यादा विधेयक पारित नहीं होने थे। मोदी सरकार जो कभी नहीं सुनती, अचानक मान गई, ताकि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बदनाम करने और इसे भटकाने के लिए कोविड-19 का इस्तेमाल कर सके।’’ रमेश ने कहा, ‘‘अब, क्या मोदी सरकार मास्क और सैनिटाइज़र को अनिवार्य करेगी? अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कम करेगी और सार्वजनिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगाएगी? ‘भारत जोड़ो यात्रा’ विज्ञान आधारित और मेडिकल साक्ष्य-आधारित दिशानिर्देशों का पालन करेगी।’’

पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर की बैठक
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन और अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की और देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी की सलाह दी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement