नई दिल्ली: इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बेहद ही अहम हैं। इन राज्यों के परिणाम लोकसभा चुनाव में बड़ा असर डालेंगे। इसके साथ ही विपक्षी एकता के लिए भी यह एक लिटमस टेस्ट होगा। इन राज्यों के लिए बीजेपी ने पहले ही अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं। वहीं अब कांग्रेस ने भी पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए मधुसुदन मिस्त्री
कांग्रेस ने राजस्थान की जिम्मेदारी मधुसुदन मिस्त्री को दी है। मधुसुदन को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके साथ शशिकांत सेंथिल को पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में प्रीतम सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही मीनाक्षी नटराजन को पर्यवेक्षक बनाया गया है। मिजोरम में पार्टी ने सचिन राव को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला को दी गई एमपी की जिम्मेदारी
इसके साथ कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक में पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है। उनके साथ चंद्रकांत हंडोरे को पर्यवेक्षक बनाकर यहां भी जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा तेलंगाना में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दीपा दासमुंशी को दी गई है तो सिरिवेल्ला प्रसाद को पर्यवेक्षक बनाया गया है।