मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीतिक लड़ाई शांत होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टियां और नेता एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला बोल रहे हैं। एक एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी और आरोप लगाए जा रहे हैं। सारा मसला अगले लोकसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का है। इस बार लड़ाई बेहद ही रोचक होने वाली है। इसी बीच महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर हमला बोला है।
कांग्रेस को हो चुका है कैंसर- बीजेपी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को कैंसर हो गया है। पार्टी की स्थापना के साथ ही उसे कैंसर हो गया था। कांग्रेस पर देश विश्वास नहीं करता है। वह केवल भ्रम का माहौल बना कर वोट लेते हैं। कांग्रेस वाले विकास कर के वोट नहीं ले सकते। बावनकुले ने आगे कहा, “नाना पटोले और उद्धव ठाकरे दोनों एक दूसरे से रात में बात कर सुबह बयान देते हैं। यह लोग कुछ भी बातें करते हैं। यहां विकास पर बात करने को तैयार नहीं है। विकास पर कभी बात नहीं करते। कांग्रेस लोगों में केवल भ्रम पैदा करने का काम करती है।
'कुछ समय बाद अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन होने वाला है'
वहीं इससे पहले रविवार को राज्य के जलगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन करते हुए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कुछ समय बाद अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन होने वाला है। मुझे किसी ने बताया कि बालासाहेब के जन्मदिन वाले दिन की तारीख भी तय हो गई है। मैं इस बात का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे इस दौरान एक बात का डर है। मुझे लगता है कि राम मंदिर के लिए देशभर से लाखों हिंदुओं को बुलाया जाएगा और जब वह लौट रहेंगे तो गोधरा जैसा कांड करा दिया जाएगा।