Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस ने कहा- बीजेपी को बर्दाश्त नहीं कि दलित का बेटा पंजाब का सीएम बना

पीएम की सुरक्षा में चूक पर कांग्रेस ने कहा- बीजेपी को बर्दाश्त नहीं कि दलित का बेटा पंजाब का सीएम बना

सुप्रिया ने कहा, यदि बीजेपी मोदी जी को सिर्फ अपना नेता नहीं, बल्कि देश का प्रधानमंत्री मानने लगेगी तो तुच्छ राजनीति करना छोड़ देगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 07, 2022 18:03 IST
Son Of Dalit CM, Son Of Dalit CM of Punjab, Congress on PM security lapse, Modi Security Lapse- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

Highlights

  • कांग्रेस ने कहा कि ‘दलित और वंचित समाज के बेटे’ चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्यमंत्री बन जाना बीजेपी को बर्दाश्त नहीं।
  • सुप्रिया ने कहा, हम पीएम और बीजेपी से कहना चाहते हैं कि आप 3 करोड़ पंजाबियों को अपना दुश्मन घोषित मत करिये।
  • कांग्रेस ने दावा किया कि इस मामले को इसलिए तूल दिया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा में कुर्सियां खाली थीं।

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘दलित और वंचित समाज के बेटे’ चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्यमंत्री बन जाना केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी को ‘तुच्छ राजनीति’ और ‘अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप’ करने की बजाय कोविड के बढ़ते मामलों, महंगाई और दूसरे उन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए जो इस वक्त देश के सामने चुनौती बनकर खड़े हैं।

‘बीजेपी के लोग नारेबाजी कर रहे थे’

सुप्रिया ने कहा, ‘यदि बीजेपी मोदी जी को सिर्फ अपना नेता नहीं, बल्कि देश का प्रधानमंत्री मानने लगेगी तो तुच्छ राजनीति करना छोड़ देगी।’ उन्होंने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला रुकने से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें बीजेपी के लोग अपनी पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। सुप्रिया ने कहा कि इस नये वीडियो के सामने आने के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले को तूल दिया जा रहा है और राजनीति हो रही है क्योंकि प्रधानमंत्री की 5 जनवरी की प्रस्तावित सभा में कुर्सियां खाली थीं।


‘पंजाबियों को अपना दुश्मन घोषित मत करिये’
सुप्रिया ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री और भाजपा से कहना चाहते हैं कि आप 3 करोड़ पंजाबियों को अपना दुश्मन घोषित मत करिये। सच यह है कि एक गरीब, दलित, वंचित समाज का बेटा मुख्यमंत्री बन गया है तो यह बीजेपी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है, यह बात बीजेपी के गले नहीं उतर रही है। लेकिन बीजेपी को यह बर्दाश्त करने की आदत डाल लेनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस वंचित वर्गों के लोगों को आगे बढ़ाती रहेगी।’

‘अनर्गल आरोपों पर भी जांच कराई जा रही है’
मुख्यमंत्री चन्नी को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा संदेश दिए जाने से जुड़े सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘सोनिया गांधी देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। देश के पीएम ने आरोप लगाया कि उनकी जान को खतरा था। अगर पीएम ने इस तरह का दुष्प्रचार किया है तो ऐसे में सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री से बात की है। यह सोनिया गांधी का नेतृत्व और चन्नी की ईमानदारी है कि अनर्गल आरोप पर भी जांच कराई जा रही है। लेकिन बीजेपी के लोगों की पूरी कवायद प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को धूमिल करती है।’

फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे पीएम
बता दें कि पंजाब के दौरे पर गए पीएम मोदी की सुरक्षा में गत बुधवार को उस वक्त ‘गंभीर चूक’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट आए। वह पंजाब में ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और न ही 2 साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement