Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘मणिपुर में 60 हजार लोग बेघर हो गए हैं, यह कोई मजाक नहीं है’, कांग्रेस सांसद ने सरकार पर साधा निशाना

‘मणिपुर में 60 हजार लोग बेघर हो गए हैं, यह कोई मजाक नहीं है’, कांग्रेस सांसद ने सरकार पर साधा निशाना

मणिपुर से कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमल अकोइजम ने लोकसभा में कहा कि उनके प्रदेश के 60 हजार लोग एक साल से राहत शिविरों में दयनीय स्थिति में रह रहे हैं और 200 से ज्यादा हिंसा में मारे जा चुके हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 02, 2024 7:25 IST, Updated : Jul 02, 2024 7:25 IST
Manipur News, Congress MP Manipur, Manipur Issue
Image Source : SANSAD TV मणिपुर से कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमल अकोइजम ने सरकार पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली: मणिपुर से कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमल अकोइजम ने सोमवार को लोकसभा में प्रदेश की स्थिति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने केंद्र सरकार पर इस ‘त्रासदी’ की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मेरीकॉम तथा मीराबाई चानू जैसे लोगों से कहा जा रहा है कि वे और उनका राज्य इस देश में कोई मायने नहीं रखते। कांग्रेस सांसद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर ‘चुप्पी’ तोड़ने और भारतीय जनता पार्टी को यह बोलने की चुनौती दी कि मणिपुर भारत का हिस्सा है और वहां की जनता की उसे परहवाह है।

‘मणिपुर हिंसा में 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं’

‘इनर मणिपुर’ लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और बीजेपी ऐसा करते हैं तो वह मानेंगे कि उनमें राष्ट्रवाद है। अकोइजम ने मणिपुर में एक साल से व्याप्त हिंसा के माहौल का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें इसका अहसास करना होगा कि 60 हजार लोग एक साल से राहत शिविरों में दयनीय स्थिति में रह रहे हैं। 60 हजार लोग बेघर हो गए हैं, यह कोई मजाक नहीं है। 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इस स्थिति के बावजूद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रधानमंत्री अब तक एक शब्द नहीं बोले। अभिभाषण में भी एक शब्द नहीं बोला गया। एक प्रदेश की त्रासदी को नजरअंदाज किया गया, यह हैरान करने वाला है।’

‘मेरीकॉम को हमारी सरकार ने सांसद बनाया’

कांग्रेस सांसद ने कहा,‘आप जवानों का अपमान कर रहे हैं। आप उन युवाओं का अपमान कर रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का झंडा उठाते हैं। आप मेरीकॉम, कुंजूरानी और मीराबाई चानू से कह रहे हैं कि आपका और आपके राज्य का इस देश में कोई मतलब नहीं है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सदन और अभिभाषण में खामोशी नहीं होती।’ अकोइजम की बात पर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताते हुए कहा,‘मेरीकॉम को हमारी सरकार ने सांसद बनाया। मणिपुर को खेल विश्वविद्यालय दिया। कांग्रेस के कारण मणिपुर की यह स्थिति है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement