नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री भारत नहीं हैं! प्रधानमंत्री या सरकार की आलोचना किसी भी तरह से 'भारत पर हमला' नहीं है! मैं सच बोलूंगा, और उसके लिए लड़ूंगा, चाहे जो हो जाए।'
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के एक व्यक्ति हैं, वह भारत नहीं हैं। वह चाहें कितना भी आक्रमक हों, लेकिन वह यह देश नहीं हैं। बीजेपी और आरएसएस ये भूल चुके हैं कि देश में 1.4 बिलियन लोग रहते हैं और प्रधानमंत्री या सरकार या आरएसएस की आलोचना किसी भी तरह से 'भारत पर हमला' नहीं है। मैं सच बोलता रहूंगा। वह और लोगों को आतंकित करते रहें लेकिन मुझे नहीं कर पाएंगे।
राहुल ने कहा कि मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि मुझ पर कितनी बार हमला बोला गया। पुलिस को कितनी बार मेरे घर पर भेजा गया। मुझ पर कितने केस दर्ज किए गए। मैं सच के लिए खड़ा हूं। यही मेरा रास्ता है। सच यही है कि बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी देश के आइडिया और इंस्टीट्यूशन पर हमला कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
यूपी: रामपुर में है दुनिया का सबसे बड़ा चाकू, 52 लाख रुपए है कीमत, यहां जानें खासियत
दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत लेकिन लोगों को फिर सताने लगी ठंड