नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में यूपी के अमेठी से जीत हासिल करने वाले किशोरी लाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। गौरतलब है कि किशोरी लाल ने अमेठी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव हराया है। किशोरी ने दिल्ली पहुंचकर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
किशोरी लाल शर्मा ने क्या कहा?
अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, 'मैं राहुल गांधी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए आया था। वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं इस निर्देश का पालन करूंगा। जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है।'
स्मृति ईरानी के हाई जोश वाले बयान पर क्या कहा?
किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में अपनी जीत पर कहा, 'यह जनता की जीत है।' स्मृति ईरानी को लेकर उन्होंने कहा, 'हार-जीत तो चलती रहती है, एक को जीतना था और दूसरे को हारना था। अगर कोई कहता है कि उसका जोश अभी भी बरकरार है, तो यह अच्छी बात है।'