Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नई संसद को कांग्रेस नेता ने बताया 'मोदी मल्टीप्लेक्स', भाजपा नेताओं ने किया पलटवार, कहा- ये आपकी खराब मानसिकता

नई संसद को कांग्रेस नेता ने बताया 'मोदी मल्टीप्लेक्स', भाजपा नेताओं ने किया पलटवार, कहा- ये आपकी खराब मानसिकता

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने नए संसद भवन को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' कहा है। जयराम रमेश के खिलाफ अब भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। जेपी नड्डा ने इस बाबत कहा कि यह कांग्रेस की दयनीय और खराब मानसिकता है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: September 23, 2023 13:04 IST
Congress leader jairam ramesh called the new Parliament Modi multiplex BJP leaders hit back- India TV Hindi
Image Source : PTI नई संसद भवन पर जयराम रमेश ने दिया बयान

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने नए संसद भवन को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि भाजपा आगबबूला हो गई है। जयराम रमेश ने नए संसद भवन को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बता दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 2024 में जब सत्ता बदलेगी, तो संसद भवन की नई इमारत का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतने प्रचार के साथ लॉन्च किया गया नया संसद भवन वास्तव में पीएम के उद्देश्यों को अच्छी तरह से साकार करता है। इसे मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि दोनों सदनों के अंदर और लॉबी में बातचीत खत्म हो गई है।

जयराम रमेश पर भाजपा का पलटवार

इसपर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर जयराम रमेश को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के निम्नतम स्टैंडर्ड के हिसाब से ये खराब मानसिकता कहें या दयनीय कहें। ये भारत के 140 करोड़ लोगों का अपमान है। इसके अलावा यह कुछ और नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस संसद विरोधी हुई है। सन 1975 में भी कांग्रेस द्वारा ऐसा करने का प्रयास किया गया था, जिसमें वे बुरी तरह फेल हुए थे। जयराम रमेश के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। गिरिराज सिंह ने इस बाबत ट्वीट भी किया है।'

गिरिराज सिंह में इस बाबत लिखा, 'मैं मांग करता हूं कि पूरे भारत में 'राजवंशों के गढ़ों' का मूल्यांकन करने और इसे युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता है। शुरुआत 1 सफदरजंग रोड परिसर को तुरंत भारत सरकार को वापस स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। यह देखते हुए कि सभी प्रधानमंत्रियों के पास अब पीएम संग्रहालय में जगह है।' बता दें कि जयराम रमेश ने अपने बयान में यह भी कहा था कि पुराने संसद भवन का एक गौरव था। दोनों सदलों और सेंट्रल हॉल तथा गलियारों के बीच चलना आसान था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement