Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘लव जिहाद’ में बेटी की मौत से सिद्धारमैया पर भड़क उठे कांग्रेस नेता, BJP भी हमलावर

‘लव जिहाद’ में बेटी की मौत से सिद्धारमैया पर भड़क उठे कांग्रेस नेता, BJP भी हमलावर

कर्नाटक में नेहा हिरेमथ की हत्या का मामला जोर पकड़ता जा रहा है और अब मृतका के पिता एवं कांग्रेस नेता निरंजन हिरेमथ ने अपनी ही पार्टी के नेता एवं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की खुलकर आलोचना की है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 19, 2024 22:27 IST, Updated : Apr 19, 2024 22:27 IST
Love Jihad, Love Jihad Karnataka, Love Jihad, Fayaz, Neha Hiremath
Image Source : IANS/PTI बेटी नेहा के साथ कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया।

हुबली: कर्नाटक में गुरुवार को एक लड़की की हत्या पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। लड़की के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने अपनी ही पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना की है। निरंजन हिरेमथ ने सीएम सिद्धारमैया पर एक ऐसा बयान देने का आरोप लगाया, जिससे उनके परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि कोई भी हत्या निजी कारणों से होती है। उन्होंने कहा था,’कानून और व्यवस्था बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है। सरकार अपना कर्तव्य निभाएगी।’

‘केस में 4 अन्य लोगों का गिरोह भी शामिल’

बता दें कि सिद्धारमैया के बयान को लेकर बीजेपी भी हमलावर है। वहीं, मीडिया से बात करते हुए निरंजन हिरेमथ ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी फैयाज कोंडिनाकोप्पा के साथ इस मामले में 4 अन्य लोगों का गिरोह भी शामिल था, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया, ‘हमने पुलिस को इन चार लोगों के नाम दे दिए हैं और जांच की जा रही है। वे चार लोग बाहरी हैं। यह घटना सिर्फ एक दिन में नहीं घटी है। इसकी लंबे समय से साजिश रची जा रही थी। उन्होंने या तो उसे फंसाने या मार डालने की योजना बनाई थी। वे इसकी धमकी दे रहे थे। लेकिन उनकी बेटी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।’

‘आपका मतलब क्या है, सीएम साहब?’

निरंजन हिरेमथ ने सिद्धारमैया से सवाल किया, ‘पूरे राज्य और देश ने देखा कि मेरी बेटी के साथ क्या हुआ। यदि वे कहते हैं कि यह व्यक्तिगत है, तो इसमें व्यक्तिगत क्या है? क्या वे मेरे रिश्तेदार हैं? क्या मैंने उनके साथ कोई लेनदेन किया है? क्या मेरी बेटी का उनके साथ कोई रिश्ता था? जब आप कहते हैं कि यह एक व्यक्तिगत मामला है, तो आपका क्या मतलब है? क्या कोई आपसी समझ थी? अगर यह सच होता तो उसे क्यों मारा जाता? सीएम साहब आपको कोई गुमराह कर रहा है। मैं कांग्रेस पार्षद हूं। ये आपको समझना होगा। मेरा परिवार संकट से गुजर रहा है। 'इस तरह के बयान देकर मेरे परिवार को बदनाम न करें।'

‘लोगों ने आपको वोट देकर सत्ता सौंपी है’

निरंजन ने कहा, ‘आप पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें। यदि आप सब मिलकर कहेंगे कि यह व्यक्तिगत है, तो मेरे परिवार की प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी कौन लेगा? मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है। लोगों ने आपको वोट देकर सत्ता सौंपी है। ऐसे बयान देने से बचें। यदि आप एक कांग्रेस पार्षद के बारे में झूठ बोलते हैं, तो क्या समाज इससे सहमत होगा? क्या वीरशैव (लिंगायत) समुदाय सहमत होगा? क्या वे आपके बयानों की निंदा नहीं करेंगे? क्या आप चाहते हैं कि सभी संत सड़कों पर आएं? माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गृह मंत्री जी आपसे अनुरोध है कि मामले का दोबारा अध्ययन करें, इसकी जांच कराएं।’

‘झूठे बयान जारी करने का काम न करें’

इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताने वाले कांग्रेस नेता ने सीएम को निशाना बनाकर कहा, ‘झूठे बयान जारी करने का काम न करें। यह सही नहीं है। अपनी बेटी को खोने के बाद हम दुखी हैं। हमारे दुखों को बढ़ाने की कोशिश न करें। मैं भी सार्वजनिक जीवन में हूं और आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि ऐसे बयान जारी न करें।' बता दें कि बीवीबी कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रही नेहा हिरेमथ की गुरुवार को उसी कॉलेज में बीसीए के छात्र रहे फैजल कोंडिकोप्पा ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। फैजल को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बीजेपी ने भी इसे 'लव जिहाद' का केस बताया

वहीं, इस मामले को लेकर कर्नाटक बीजेपी भी सिद्धारमैया पर हमलावर हो गई है। मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बयान को लेकर उन्हें घेरते हुए बीजेपी आरोप लगाया है कि वह हिंदू मतदाताओं के गुस्से से बचने के लिए ऐसा कह रहे हैं। बीजेपी भी इसे 'लव जिहाद' का मामला बता रही है। उसने आरोप लगाया है कि सीएम सिद्दारमैया की सरकार लोकसभा चुनाव में हिंदू मतदाताओं के गुस्से से बचने के लिए इसे ‘व्यक्तिगत’ मामला बता रही है। विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा, ‘ऐसे समय में जब लड़की के माता-पिता दर्द में हैं, आप लड़की पर संबंध बनाने का आरोप लगा रहे हैं। क्या आपमें कोई इंसानियत है?’

बीजेपी ने कहा, आपको शर्म आनी चाहिए

बीजेपी नेता ने कहा, ‘लड़की के माता-पिता ने जोर देकर कहा है कि यह लव जिहाद का मामला है। लड़की की मां ने कहा था कि उसकी मृत बेटी का यह दावा करके अपमान नहीं किया जाना चाहिए कि वह आरोपी से प्यार करती थी।’ अशोक ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर को मामले को व्यक्तिगत मोड़ देने के लिए शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि जो व्यक्ति लव जिहाद का आरोप लगा रहा है वह एक कांग्रेस पार्षद है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि पिछले 15-20 साल से पार्टी कहती आ रही है कि केरल की तरह कर्नाटक में भी लव जिहाद किया जा रहा है। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement